CM Yogi Inspection: सीएम ने किया टीकाकरण बूथ का निरीक्षण, यूपी को लेकर कही यह बात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1126132

CM Yogi Inspection: सीएम ने किया टीकाकरण बूथ का निरीक्षण, यूपी को लेकर कही यह बात

निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में कोरोना की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ी जा रही है. यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है और यहां कोरोनावायरस कंट्रोल में है. इसी के साथ सीएम योगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पूरे देश में सर्वाधिक कोविड टेस्ट कराने वाला राज्य है...

CM Yogi Inspection: सीएम ने किया टीकाकरण बूथ का निरीक्षण, यूपी को लेकर कही यह बात

मयूर शुक्ला/लखनऊ.
CM Yogi Adityanath Inspection: पूरे देश के साथ उत्तर प्रदेश में भी आज से 12-14 साल के बच्चों को कोरोना से लड़ाई के लिए तैयार किया जा रहा है. आज सूबे के 84.40 लाख बच्चों को कोविड वैक्सीनेश लगाई जा रही है. इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार एक्शन में हैं. आज उन्होंने लखनऊ के डॉ. श्यामा प्रसाद सिविल अस्पताल में वैक्सीनेश बूथ का इंस्पेक्शन किया.

Corona Vaccination For Children: 12-14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन आज से शुरू, 60+ वाले लोग ले सकेंगे बूस्टर डोज

सबसे ज्यादा टीकाकरण भी यूपी में हुआ
निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में कोरोना की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ी जा रही है. यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है और यहां कोरोनावायरस कंट्रोल में है. इसी के साथ सीएम योगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पूरे देश में सर्वाधिक कोविड टेस्ट कराने वाला राज्य है. वहीं, सबसे ज्यादा टीकाकरण भी यूपी में ही कराए गए हैं. 

बच्चे पूरे उत्साह के साथ वैक्सीनेशन सेंटर पर आए
सीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश की 96 प्रतिशत लोगों को प्रिकॉशन डोजेज उपलब्ध कराई जा चुकी हैं और सूबे में कोरोना पूरी तरह से नियंत्रण में है. प्रदेश के अंदर 300 केंद्रों में 12 से 14 साल तक के बच्चों के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है. 1 करोड़ 29 लाख 22 हजार से ज्यादा 15 से 17 साल वालों को यह डोज मिल चुकी है. सीएम ने बताया कि बच्चे पूरे उत्साह के साथ वैक्सीनेशन सेंटर पर आए हैं.

नानपारा के विधायक पर हमला! घर लौटते समय बदमाशों ने की पत्थरबाजी, पुलिस जांच में जुटी

संभावित चौथी लहर के लिए सतर्कता जरूरी
सीएम योगी ने बताया कि तीसरी लहर तो नियंत्रण में है, लेकिन चौथी लहर भी आ सकती है. उसके लिए सतर्कता जरूरी है. बता दें, ऐसा कोई कंफर्मेशन नहीं है कि देश में चौथी लहर आएगी या नहीं, लेकिन सतर्कता बरतना हम सबकी जिम्मेदारी है.

WATCH LIVE TV

Trending news