LUCKNOW: बांग्लादेश के शातिर बदमाश को UP STF ने किया गिरफ्तार, हवाई जहाज से वारदात को अंजाम देने जाते थे बदमाश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1528610

LUCKNOW: बांग्लादेश के शातिर बदमाश को UP STF ने किया गिरफ्तार, हवाई जहाज से वारदात को अंजाम देने जाते थे बदमाश

लखनऊ पुलिस के हाथों लगी बड़ी सफलता, बांग्लादेश के शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार. हवाई जहाज और ट्रेन से करने आते थे वारदात, जानिए पूरा मामला

LUCKNOW: बांग्लादेश के शातिर बदमाश को UP STF ने किया गिरफ्तार, हवाई जहाज से वारदात को अंजाम देने जाते थे बदमाश

अतीक अहमद/ लखनऊ: उत्तर प्रदेश की (LUCKNOW-STF) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने BANGLADESH के शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक शातिर बदमाश असलम अपने गैंग के साथियों के साथ मिलकर कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस को काफी समय से असलम की तलाश थी.

Barabanki में फिर गरजा योगी बाबा का BULLDOZER,भू-माफिया संजय सिंगला का अवैध शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मिनटों में जमींदोज

हवाई जहाज से वारदात को अंजाम देने जाते थे बदमाश
लखनऊ पुलिस ने बांग्लादेश के रहने वाले शातिर बदमाश असलम को चिनहट से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक असलम अपने साथियों के साथ मिलकर लखनऊ के गोमती नगर, विभूति खंड, चिनहट, काकोरी क्षेत्र में लूट डकैती की कई सनसनीखेज घटनाओं को अंजाम दे चुका है. डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह गैंग हवाई जहाज और ट्रेन से वारदात को अंजाम देने आते थे. 

Makar Sankranti 2023: संगम-काशी में स्नान को उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, कड़ाके की ठंड में लगा रहे आस्था की डुबकी

वारदात से पहले करते थे रेकी
असलम अपने साथियों के साथ वारदात की रणनीति बनाता था और फिर उस जगह की रेकी करवाता था. प्लानिंग पूरी होने के बाद बड़ी ही शातिर तरीके से वारदात को अंजाम डालकर फरार हो जाता था. जानकरी के मुताबिक यह गैंग घरों, प्रतिष्ठानों और दुकानों में रात को लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम देते थे.

गैंग मे 10 से 12 बदमाश थे शामिल
सलम के गैंग में करीब 10 से 12 शातिर बदमाश शामिल थे. (UP STF) ने असलम के साथी हमजा को ENCOUNTER में मार गिराया था. गैंग के चार साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं. अब गैंग के सरगना असलम को चिनहट पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया हैं.

Trending news