महराजगंज में पालिका चेयरमैन के भांजे की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1130650

महराजगंज में पालिका चेयरमैन के भांजे की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

गौरव चिउरहा मॉडल शॉप पर गए वहां पहले से मौजूद कुछ लोगों से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई, जिसके बाद शराब की दुकान के सामने ही बदमाशों ने गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी गई....

महराजगंज में पालिका चेयरमैन के भांजे की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

अमित त्रिपाठी/महराजगंज: सोमवार देर रात महराजगंज के चिउरहवा वार्ड स्थित शराब की दुकान पर बदमाशों ने नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल के भांजे एडवोकेट गौरव जायसवाल की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

कहासुनी के बाद बदमाशों ने मारी गोली
वहीं भाजपा नेता के भांजे की हत्या के बाद घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी भी पहुंचकर जांच में जुट गए.  बताया जा रहा है कि नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल के भांजे गौरव जायसवाल जो पैसे से वकील भी थे और भाजयुमो के पूर्व जिलामंत्री भी रह चुके हैं. गौरव चिउरहा मॉडल शॉप पर गए वहां पहले से मौजूद कुछ लोगों से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई, जिसके बाद शराब की दुकान के सामने ही बदमाशों ने गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 

मौके पर ही तोड़ा दम
गोली लगने के बाद मौके पर ही गौरव ने दम तोड़ दिया. वहीं घटना के बाद आरोपित फरार हो गए जबकि गोली चलने के बाद आसपास की दुकानें बंद हो गईं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब की बोतलें भी बरामद की. पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने घटनास्थल का निरीक्षण के बाद कहा कि योजनाबद्ध तरीके हत्या की गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यूपी-उत्तराखंड हलचल: फिर से पुष्कर धामी को देवभूमि की कमान समेत इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर, पढ़ें फटाफट

 

WATCH LIVE TV

Trending news