UP Chunav 2022 में भगवान कृष्ण के बाद उनके मामा की हुई एंट्री, CM योगी ने अखिलेश को बताया कंस का उपासक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1062815

UP Chunav 2022 में भगवान कृष्ण के बाद उनके मामा की हुई एंट्री, CM योगी ने अखिलेश को बताया कंस का उपासक

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityantah) ने अखिलेश यादव को मथुरा के जवाहर बाग कांड की याद दिलाते हुए उन्हें कंस का उपासक बताया.

फाइल फोटो

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) की सियासी महाभारत में भगवान कृष्ण के बाद उनके मामा कंस की भी एंट्री हो गई है. बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने जेपी नड्डा को पत्र लिखकर सीएम योगी (CM YOGI) को कृष्ण की नगरी मथुरा (MATHURA) से चुनाव लड़ाने की मांग क्या की, अखिलेश यादव (AKHILESH YADAV) के सपने में भी भगवान श्रीकृष्ण आने लगे हैं. दरअसल, हरनाथ सिंह यादव ने अपने पत्र में लिखा था कि सीएम योगी को मथुरा से चुनाव लड़ाने की मांग वह श्रीकृष्ण से प्रेरित होकर कर रहे हैं.

इस बारे में जब अखिलेश यादव से पत्रकारों ने सवाल किया तो उनका कहना था, ''मुझे तो रोज सपने में भगवान श्रीकृष्ण आकर कहते हैं कि यूपी चुनाव 2022 (UP CHUNAV 2022) में आपकी सरकार बनने जा रही है. समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है ऐसा श्रीकृष्ण मुझे सपने में आकर बताते हैं.'' अखिलेश ने यह भी कह दिया कि यूपी में रामराज की जिम्मेदारी भी भगवान कृष्ण ने उन्हीं के कंधों पर  डाल रखी है. अखिलेश के इसी बयान के लिए अलीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें मामा कंस का उपासक बता डाला.

जवाहर बाग कांड की दिलाई याद 
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityantah) ने अखिलेश यादव को मथुरा के जवाहर बाग कांड की याद दिलाते हुए उन्हें कंस का उपासक बताया. उन्होंने कहा, ''आज जब हम इस पावर प्रोजेक्ट का लोकार्पण कर रहे हैं. कुछ लोगों को लखनऊ में सपने आ रहे होंगे और उनके सपने में भगवान कृष्ण आकर कह रहे होंगे कि अपनी नाकामयाबियों पर अब तो रो जाओ, जो तुम नहीं कर पाए वह बीजेपी की सरकार ने कर दिया है. भगवान कृष्ण उनको कोस रहे होंगे.''

अखिलेश को बताया कंस 
मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा, ''भगवान कृष्ण ने उनसे कहा होगा कि जब तुम्हें सत्ता मिली थी तो मथुरा, वृंदावन, गोकुल के लिए कुछ नहीं कर पाए. लेकिन वहां कंस पैदा करके जवाहर बाग कांड को अंजाम दिलवाया. ये हरकतें थीं पिछली सरकार की. उन्हें भगवान कृष्ण से मतलब नहीं था. वे तो कंस के उपासक थे और कंस ही पैदा करते थे. और जब कंस पैदा होते थे तो जवाहर बाग की घटना भी होती थी, जिसमें एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी शहीद हुए थे.''

WATCH VIDEO: बॉलीवुड गाने पर भाभी कर रही थी डांस, CUTE डॉगी ने खींच दिया दुपट्टा

खेसारी लाल यादव माही-मनीषा के साथ कर रहे 'पलंग' डांस, VIDEO हुआ वायरल

WATCH LIVE TV

Trending news