आजमगढ़ उपचुनाव से बढ़ीं मायावती की उम्मीदें, 2024 की प्लानिंग को लेकर 30 जून को बड़ी बैठक, गिरेगी कई नेताओं पर गाज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1235814

आजमगढ़ उपचुनाव से बढ़ीं मायावती की उम्मीदें, 2024 की प्लानिंग को लेकर 30 जून को बड़ी बैठक, गिरेगी कई नेताओं पर गाज

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से बसपा सुप्रीमो मायावती और भी ज्यादा एक्टिव हो गईं और लगातार संगठन विस्तार और इसके कामकाज की समीक्षा करने लगीं. पढ़ें 30 जून की बैठक में क्या हो सकता है.

आजमगढ़ उपचुनाव से बढ़ीं मायावती की उम्मीदें, 2024 की प्लानिंग को लेकर 30 जून को बड़ी बैठक, गिरेगी कई नेताओं पर गाज

Mayawati BSP Meeting: इस बार आजमगढ़ के लोकसभा उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी गुड्डू जमाली का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा, जिसको देखते हुए मायावती की उम्मीदें फिर बढ़ने लगी हैं. उन्हें आजमगढ़ में अपनी चुनावी जमीन मजबूत होती नजर आ रही है. अब मायावती 30 जून को राष्ट्रीय और प्रदेश कमेटी की अहम मीटिंग करने वाली हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में 2024 के चुनाव को लेकर प्लानिंग की जाएगी.  

UP में BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर घंटों चला मंथन, रेस में सबसे आगे ये दिग्गज

 

कई नेताओं को पार्टी से निकाला जा सकता है
2022 के यूपी विधानसभा में मिली करारी हार के बाद से ही मायावती लगातार संगठन विस्तार और इसके कामकाज की समीक्षा कर रही हैं. वहीं, विधानसभा चुनाव में उम्मीद के अनुसार काम न करने वालों को पार्टी से निष्कासित किया जा रहा है या फिर उन्हें मार्जिन पर रखा जा रहा है. अब यह भी माना जा रहा है कि कुछ बड़े नेताओं का भी प्रदर्शन अगर मायावती को ठीक न लगा, तो उन्हें भी बसपा से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.

जिम्मेदारों से मांगी जाएगी समीक्षा रिपोर्ट
बताया जा रहा है कि 30 जून को होने वाली इस मीटिंग में जिम्मेदार नेताओं से काम की समीक्षा रिपोर्ट मांगी जाने वाली है और राष्ट्रीय और प्रदेश कोआर्डिनेटर से प्रोग्रेस रिपोर्ट ली जाने वाली है. इस रिपोर्ट के आधार पर ही आगे का फैसला होगा. 

उपचुनाव में हार को लेकर बोले OP राजभर- "सरकार के इशारे पर मुस्लिम वोटरों को घर से निकलने नहीं दिया गया"​

नकुल दुबे को निकाला जा सकता है
इसी बीच खबर यह भी आ रही है कि प्रबुद्ध वर्ग सम्‍मेलन के दौरान, जिन नकुल दुबे को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई थी, उन्होंने गलत रिपोर्ट सबमिट की. इस मामले में उन्हें भी पार्टी से बाहर किया जा सकता है.

WATCH LIVE TV

Trending news