UP Election 2022: जेल में बंद मुख्तार अंसारी लड़ेगा UP Chunav, बेटे अब्बास ने दी जानकारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1044295

UP Election 2022: जेल में बंद मुख्तार अंसारी लड़ेगा UP Chunav, बेटे अब्बास ने दी जानकारी

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में माफिया मुख्तार अंसारी जेल से ही लड़ने को पूरी तरह तैयार है. 

मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari). फाइल फोटो

बांदा: सियासत में बाहुबल और सत्ता का पुराना नाता रहा है. यही वजह है कि चुनाव आते ही सियासी दल बाहुबली के सहारे सत्ता तक पहुंचने की कोशिश करते हैं. 2022 की तैयारियों को लेकर मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के चुनाव लड़ने की खबर चर्चा में है. इसी बीच खुद माफिया के बेटे अब्बास ने बताया कि मुख्तार 2022 में यूपी विधानसभा (UP Assembly Election 2022) चुनाव लड़ेगा. दरअसल, गुरुवार को मुख्तार से मिलने के लिए दोनों बेटे बांदा मंडल कारागार पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ये जानकारी दी. बता दें कि बाहुबली विधायक बांदा जेल में बंद है. 

प्रदेश सरकार पर लगाए आरोप 
मुलाकात करके बाहर निकलने के बाद माफिया के बड़े बेटे अब्बास अंसारी ने मीडिया से बात की. इस दौरान अब्बास ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उसने कहा कि 2022 के चुनाव में इस सरकार का खेल खत्म हो जाएगा. उसके बाद कार्रवाई होगी. अब्बास ने आरोप लगते हुए कहा कि अंसारी परिवार के साथ ज्यादती की जा रही है. यह चीज अब ज्यादा दिन नहीं चलेगी. इस सरकार में मानवाधिकार का हनन किया जा रहा है. एक जनप्रतिनिधि के साथ बर्बरता की जा रही है. आने वाले समय में सत्ता परिवर्तन तय है.

ये भी पढ़ें- 'बैसाखियों पर चल रहे सपा और भाजपा, ढूंढ रहे दलों का साथ'- सतीश चंद्र मिश्रा

 

'मुख्तार चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे'
वहीं, मुख्तार अंसारी के चुनाव लड़े जाने के बारे में पूछने पर अब्बास ने कहा कि वह निश्चित तौर पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. अंसारी परिवार देश की स्वतंत्रता के लिए लड़ा है. हम ऐसे डरने वाले नहीं हैं. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मुख्तार अंसारी एक बार फिर जेल से रहकर चुनाव लड़ेगा.

कुछ दिनों पहले भाई सिबगतुल्लाह ने भी कही थी चुनाव लड़ने की बात 
गौरतलब है कि बाहुबली विधायक के भाई और सपा नेता सिबगतुल्लाह ने भी कुछ दिनों पहले मुख्तार के चुनाव लड़ने की बात कही थी और अब मुख्तार के बेटे ने इस खबर पर अपनी मुहर लगा दी. इसको लेकर सत्ताधारी बीजेपी कड़ी प्रतिक्रिया दे रही है. हालांकि, मुख्तार कहां और किस पार्टी से चुनाव लड़ेगा ये तय नहीं है. लेकिन जिस तरह मुख्तार के भाई को सपा ने राजनीतिक संरक्षण दिया है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मुख्तार सपा से चुनाव लड़ सकता है. हालांकि, अभी सपा की तरफ से ऐसी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. 

ये भी पढ़ें- UP की आधी अबादी को बेबी-स्वाति और अदिति देंगी नई धार, ऐसे करेंगी BJP की नैया पार!

2005 से जेल में बंद है मुख्तार अंसारी
गौरतलब है कि माफिया मुख्तार अंसारी पर दर्जनों केस दर्ज हैं. वह 2005 से जेल में बंद है. तब से मुख्तार अंसारी जेल से ही चुनाव लड़ता आ रहा है. मुख्तार के बाहुबल का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जेल से चुनाव लड़ने के बावजूद भी वह हर बार चुनाव जीत जाता है. मुख्तार अंसारी ने साल 2017 में BSP के टिकट पर मऊ से चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. ऐसे में यह चौथी बार होगा जब मुख्तार जेल से चुनाव लड़ेगा. 

ये भी पढ़ें- तीन फीट के अजीम मंसूरी जल्द चढ़ेंगे घोड़ी, अखिलेश यादव से लेकर सलमान को देंगे न्योता

WATCH LIVE TV

Trending news