मंत्री नंदी ने नोएडा अथॉरिटी की पहली बैठक में ही सख्त रवैया अपनाते हुए 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले दागी अधिकारियों और कर्मचारियों को अनिवार्य सेवा निवृत्त किए जाने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि दागी अधिकारियों और कर्मचारियों का किसी भी कीमत पर सेवा विस्तार न किया जाए.
Trending Photos
शिव त्यागी/नोएडा: उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर नोएडा पहुंचे. यहां उन्होंने नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्ण की गई 30 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया. वहीं, समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी, कर्मठता और जवाबदेही के साथ कार्य करने के निर्देश दिए. मंत्री नंदी ने नोएडा अथॉरिटी की पहली बैठक में ही सख्त रवैया अपनाते हुए 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले दागी अधिकारियों और कर्मचारियों को अनिवार्य सेवा निवृत्त किए जाने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि दागी अधिकारियों और कर्मचारियों का किसी भी कीमत पर सेवा विस्तार न किया जाए.
मंत्री नंदी ने प्राइवेट बैंकों में कम ब्याज पर धनराशि रखने पर सवाल किया, जिसका अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. मंत्री ने कहा कि पिछले एक वर्ष के बोर्ड मीटिंग के निर्णय वे देखेंगे. जो प्रस्ताव आए, अस्वीकृत कर दिए गए या पारित किए गए इसकी पूरी जानकारी दी जाए.
ये भी पढ़ें- UP विधानसभा में अब सारे काम होंगे पेपरलेस, CM ने E-Vidhan का किया लोकार्पण
नक्शा पास करने के सिस्टम की जांच की
वहीं, अधिकारियों ने नक्शा पास किए जाने के प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि सर्वाधिक सर्विसेस प्रॉपर्टी सेक्टर में आती हैं, इसमें निदान हेतु सेवाएं ऑनलाइन कर दी गई हैं. पहले 60- 70 दिन में जो कार्य होते थे. अब 10 - 12 दिन में हो रहे हैं. मंत्री अधिकारियों से पूछा कि भ्रष्टाचार की शिकायतों के निवारण के लिए क्या-क्या कार्रवाई की गई. नक्शा पास करने के सिस्टम की जांच के लिए मंत्री ने पिछले कुछ दिनों में पास हुए पांच नक्शों और निरस्त हुए नक्शों की पत्रावली अधिकारियों से मांगी. मंत्री ने सॉफ्टवेयर की वजह से एमसी होने में डिले करने वाले अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिसके कारण मैप स्वीकृत करने में विलंब हुआ. मंत्री ने कहा कि दागी अफसर जिनके विरुद्ध एक-दो बार कार्रवाई हो चुकी है उन्हें अनिवार्य सेवा निवृत्त करें.
ये भी पढ़ें- पूर्व बाहुबली सांसद उमाकांत यादव की 1 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति हुई कुर्क
औद्योगिक विकास मंत्री ने किया 30 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण
गाड़ियों की पार्किंग के बारे में पूछा गया. सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को टोचन कर पार्किंग स्थल पर लाए जाने की जानकारी दिए जाने पर मंत्री नंदी ने कहा कि गाड़ियों को टोचन कर लाने के बजाय निर्धारित जुर्माना 1000 रुपया लेकर गाड़ी को छोड़ दिया जाए. औद्योगिक विकास मंत्री ने नोएडा में ₹30 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया, जिसमें आर० सी० सी० नाला निर्माण व ब्रिक वर्क, वेटलैंड सेक्टर-91, दो एफ़०ओ०बी०, दो पिंक टॉलेट शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- निठारी कांड: सुरेंद्र कोली को 14वीं बार सुनाई गई फांसी की सजा
WATCH LIVE TV