Narendra Giri Death Case: 27 पुलिसकर्मियों ने 7 घंटे तक की आनंद गिरी से पूछताछ, मिले चौंकाने वाले जवाब
Advertisement

Narendra Giri Death Case: 27 पुलिसकर्मियों ने 7 घंटे तक की आनंद गिरी से पूछताछ, मिले चौंकाने वाले जवाब

प्रयागराज स्थित बाघंबरी गद्दी और मठ के महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने सबको चौंका दिया है. पुलिस प्रथम दृष्टया इस मामले को खुदकुशी मानकर सभी एंगल से जांच कर रही है. वहीं, खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप महंत नरेंद्र गिरी के शिष्य आनंद गिरी पर लगे हैं.

Narendra Giri Death Case: 27 पुलिसकर्मियों ने 7 घंटे तक की आनंद गिरी से पूछताछ, मिले चौंकाने वाले जवाब

नई दिल्ली: प्रयागराज स्थित बाघंबरी गद्दी और मठ के महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने सबको चौंका दिया है. पुलिस प्रथम दृष्टया इस मामले को खुदकुशी मानकर सभी एंगल से जांच कर रही है. वहीं, खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप महंत नरेंद्र गिरी के शिष्य आनंद गिरी पर लगे हैं. लेकिन, आनंद गिरी ने मठ की संपत्तियों से जुड़े विवाद को महंत की मौत की वजह बताया है. उन्होंने खुद को निर्दोष बताया है. बताया जा रहा है कि आनंग गिरी से करीब 27 पुलिसकर्मियों ने मिलकर 7 घंटे तक पूछताछ की. उनसे करीब 70 सवाल पूछे गए, जिनके उन्हें जवाब देने थे. आइए जानते हैं, उन्हीं में से कुछ सवालों के बारे में-

सवाल 1. आपके और महंत के बीच का विवाद काफी चर्चाओं में रहा था. आप पर गंभीर आरोप लगे थे, जिसके बाद आपको निरंजनी अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया था. वह आरोप क्या था?
जवाब.
कुछ लोगों ने गुरुजी को भड़का दिया था. बाद में गुरुजी के पैर छू कर मैंने माफी मांगी थी, जो गुरुजी ने स्वीकार की थी.

महंत नरेंद्र गिरी जिस अखाड़े के प्रमुख थे उसके पास है अकूत दौलत, अलग-अलग राज्यों में अरबों की संपत्ति

सवाल 2. अखाड़े की संपत्ति, करोड़ों की जमीनों की खरीद फरोख्त जैसे कई मामलों में कौन लिप्त रहता था?
जवाब.
कई संपत्तियां थीं, जिसको लेकर गुरुजी के करीबी शिष्य उसपर कब्ज़ा करना चाहते थे.

सवाल 3. 2018 में ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं से छेड़छाड़ के आरोप में फंसने के बाद कैसे छूटे थे और किसने मदद की थी?
जवाब.
मैं गलत नही था, इसलिए मैं आरोपों की परवाह नहीं करता. गुरुजी मेरा साथ हमेशा देते थे.

सवाल 4. आपके ही नाम से 1200 वर्ग गज जमीन का एग्रीमेंट किया गया था और एनओसी भी मिल गई थी. फिर ये एग्रीमेंट क्यो कैंसल हुआ?
जवाब.
गुरुजी को अन्य शिष्य ने भड़का दिया था.

सवाल 5. महंत नरेंद्र गिरी और आपके बीच हुए विवाद के बाद लखनऊ में अधिकारी के आवास पर समझौता हुआ था. लाइव वीडियो के माध्यम से आप गुरु-शिष्य ने एक दूसरे पर लगाए गए आरोपों को वापस लिया था. कौन लोग थे ये?
जवाब.
इस तरह की बातें होती रहती हैं और विवाद कुछ नहीं था.

चित्रकूट में संतों ने दी महंत नरेंद्र गिरी को श्रद्धांजलि, कहा- आरोपी को जल्द ढूंढें, वरना होगा उग्र आंदोलन

सवाल 6. सुसाइड नोट मिलने के बाद अब एक वीडियो के माध्यम से महंत नरेंद्र गिरी को ब्लैकमेल करने की बात सामने आ रही है. आपको इसकी जानकारी है?
जवाब.
नहीं, मुझे इसके बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है.

सवाल 7. महंत नरेंद्र गिरी से कब मुलाकात हुई और खुद को उनका उत्तराधिकारी क्यों कहने लगे?
जवाब.
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले का निवासी था. वहां से गुरुजी के चरणों में आया और फिर उनका ही शिष्य बनकर रह गया.

WATCH LIVE TV

Trending news