Geruaa Odhaniya: पवन सिंह का बोल बम गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पवन सिंह के साथ शिल्पी राज ने गाया है. इस गाने को यूट्यब पर रिलीज किया गया है. आपको बता दें कि पवन सिंह (Pawan Singh) के नए गाने 'गेरुआ ओढ़निया' (Geruaa Odhaniya) के वीडियो में उनके साथ भोजपुरी अभिनेत्री स्मृति सिन्हा (Smrity Sinha) दिख रही हैं. देखें...
Trending Photos
Baba Dham New Song: इस सावन लगातार भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का बैक टू बैक बोल बम गीत रिलीज हो रहा है. जिसे दर्शक भी खूब पसंद कर रहे हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही पवन सिंह और शिल्पी राज ( Shilpi Raj ) का 'गेरुआ ओढ़निया' (Geruaa Odhaniya) गाना यूट्यूब पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है. फिलहाल पवन के दो गाना यूटयूब पर टॉप फाइव में हैं. अभी उनके दो गाने 'ले जात बाड़ू देवघर' (Le Jaat Badu Devghar) और 'गेरुआ ओढ़निया' टॉप फाइव में है.
22 जुलाई को गाना किया गया था रिलीज
आपको बता दें कि यह गाना पवन सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल ( Pawan Singh Official ) से 22 जुलाई को रिलीज किया गया. जो यूटयूब पर ट्रेंड कर रहा है. पवन के 'गेरुआ ओढ़निया' गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने को अब तक 54,73,780 न्यूज़ और 281k लाइक्स मिल चुके हैं.
Stray Dog Attacks: मौत नोंचती रही और असहाय खामोश बनी रही 10 वर्षीय लड़की, जानें पूरा मामला
पवन सिंह ने गर्दन में लिया है गेरुआ दुपट्टा
आपको बता दें कि पवन सिंह (Pawan Singh) के नए गाने 'गेरुआ ओढ़निया' (Geruaa Odhaniya) के वीडियो में उनके साथ भोजपुरी अभिनेत्री स्मृति सिन्हा (Smrity Sinha) दिख रही हैं. दोनों ही महादेव की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. दोनों के गर्दन में गेरुआ दुपट्टा भी है, जिसे लहराकर वह झूम कर डांस कर रहे हैं. गाने के शूट के दौरान गेरुआ रंग का इस्तेमाल बड़ी ही खूबसूरती से किया गया है.
इन लोगों का है गाना बनाने में सहयोग
आपको बता दें कि इस गाने को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं किन लोगों ने गाना बनाने में अपना सहयोग दिया है. इस गाने के बोल विजय चौहान ने लिखे हैं. इस गाने में आवाज खुद पवन सिंह और शिल्पी राज ने दी है. म्यूजिक डायरेक्टर आर्य शर्मा और डायरेक्टर गोल्डी जयसवाल हैं. खास बात यह है कि गाना रिलीज होने के एक दिन में ही ये गाना भारत में चार नंबर ट्रेंड करने लगा था. जिससे आप पवन सिंह की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता हैं. एक दिन में इस गाना दो मिलियन व्यूज मिला.
फैंस कर रहे गानों को पसंद
आपको बता दें कि इससे पहले बोल बम का जो गाना पवन सिंह और शिल्पी राज का रिलीज हुआ था. जिसमें 'ले जात बाड़ू देवघर' गाना 17 जुलाई को रिलीज हुआ था. सावन के महीने ध्यान में रखते हुए पवन सिंह शिव भक्तों के लिए नए-नए गाने रिलीज कर रहे हैं. वहीं, उनके फैंस भी इन गानों को बेहद पसंद कर रहे हैं.
WATCH LIVE TV