PM Kisan Samman Nidhi: अगर आपको पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त के पैसे नहीं मिले हैं तो इसकी एक वजह हो सकती है आपके कागजों में कोई कमा होना. हो सकता है आपका आधार कार्ड नंबर या अकाउंट नंबर में कोई गलती हो गई हो. अगर ऐसा है, तो आगे की किस्तें भी नहीं आ सकेंगी. ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी रजिस्ट्रेशन में हुई किसी भी गलती को जल्द से जल्द सुधार लें..
Trending Photos
PM Kisan Samman Nidhi: सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम किसान सम्मान निधि कई किसानों के खाते में नहीं आई है. आंकड़ों के मुताबिक, 48 लाख से ज्यादा किसानों को अभी अपनी किस्त का इंतजार है. 21 फरवरी के आंकड़ों के अनुसार, 12.49 करोड़ किसान किसान पंजीकृत हैं. इनमें से 10.71 करोड़ से ज्यादा किसानों का FTO जेनरेट हो गया है और 10.22 करोड़ किसानों को उनकी किस्त भी मिल गई है.
यूपी के लाखों किसानों के पास नहीं पहुंची किस्त
बता दें, एफटीओ जनरेट होने के बाद 27.03 लाख से ज्यादा किसानों का पेमेंट रिस्पांड अभी पेंडिंग चल रहा है. वहीं, 21.67 लाख किसानों के अकाउंट में रकम नहीं आई है. यानी सरकार अपनी तरफ से तो 10वीं किस्त भेज चुकी है, लेकिन टेक्निकल एरर की वजह से पेमेंट सक्सेस नहीं हो सका. बताया जा रहा है कि यूपी में सबसे ज्यादा पेमेंट फेल की परेशानी देखी गई है. यूपी के करीब 13.99 लाख लाभार्थी ऐसे हैं, जिन्हें 10वीं किस्त का लाभ नहीं मिला है.
ये भी हो सकता है कारण
बताया जा रहा है कि इसकी एक वजह यह हो सकती है कि इन किसानों का अकाउंट यूपी-बड़ौदा बैंक में हो. क्योंकि, इस बैंक का आईएफएससी कोड चेंज हुआ है, जिस वजह से अकाउंट होल्डर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पेमेंट पेंडिंग के केस में यहां 14.88 लाख किसान शामिल हैं.
किस्त लटकने की वजह
बता दें, अगर आपको पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त के पैसे नहीं मिले हैं तो इसकी एक वजह हो सकती है आपके कागजों में कोई कमा होना. हो सकता है आपका आधार कार्ड नंबर या अकाउंट नंबर में कोई गलती हो गई हो. अगर ऐसा है, तो आगे की किस्तें भी नहीं आ सकेंगी. ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी रजिस्ट्रेशन में हुई किसी भी गलती को जल्द से जल्द सुधार लें. यहां जानें कैसे आप घर बैठे ही डिटेल सही कर सकते हैं.
इन स्टेप्स को करें फॉलो
1. पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2. इसके बाद फार्मर कॉर्नर में जाएं और Edit Aadhaar Details पर क्लिक करें.
3. अपना आधार नंबर एंटर करें और कैप्चा कोड डालें.
4. अगर आपका नाम आधार कार्ड के नाम से अलग है, तो इसे ऑनलाइन सुधारा जा सकता है.
5. अगर किसी और तरह की गलती है तो अपने लेखपाल और कृषि विभाग कार्यालय से बात करें.
11वीं किस्त आने की संभावित तारीख
मालूम हो, मोदी सरकार ने 24 फरवरी 2019 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत छोटे किसानों को तीन किस्तों में 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं. यानी कि साल के 6000 रुपये उनके खाते में आते हैं. अब 11वीं किस्त 1 अप्रैल के बाद ही आएगी.
WATCH LIVE TV