PM Kisan Samman Nidhi: अगर नहीं आई किसान सम्मान निधि की 11 वीं किस्त, तो फटाफट करलें ये काम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1205671

PM Kisan Samman Nidhi: अगर नहीं आई किसान सम्मान निधि की 11 वीं किस्त, तो फटाफट करलें ये काम

पीएम किसान योजना की 11 वीं किस्त जारी की जा चुकी है, लेकिन कुछ ऐसे भी किसान हैं, जिनके खाते में अभी तक 11वीं क‍िस्‍त के 2000 रुपये नहीं आये हैं. आवेदन करते समय की गई गलतियां आपके पैसे नहीं आने की वजह हो सकती है. 

PM Kisan Samman Nidhi: अगर नहीं आई किसान सम्मान निधि की 11 वीं किस्त, तो फटाफट करलें ये काम

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई को शिमला में आयोजित कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त जारी की थी. पात्र किसान लंबे समय से 11 वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे. राशि जारी होने के साथ ही सभी किसानों के चेहरे खुशी से खिल गए, तो कुछ ऐसे भी किसान हैं, जिनके खाते में अभी तक 11वीं क‍िस्‍त के 2000 रुपये नहीं आये हैं. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो ये खबर आपके काम की है. 

गोंडा: करोड़ों की रोड चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, एक महीने में ही सड़क से निकलने लगी गिट्टी

11 वीं किस्त नहीं आनें की वजह
पीएम किसान योजना की 11 वीं किस्त जारी की जा चुकी है, लेकिन अभी भी कई किसानों के खाते में पैसे नहीं आए हैं. कई बार आवेदन करते समय की गई गलतियां जैसे- खाता नंबर में गलती, आधार और खाता नंबर पर नाम की स्पेलिंग अलग-अलग होने की वजह से आपके किस्त के पैसें रुक सकते हैं. 

ऐसे कर सकते हैं सुधार 
1. सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
2. अब 'किसान कॉर्नर' के विकल्प को चुनें. 
3. यहां आपको 'आधार एडिट' का विकल्प दिखाई देगा, यहां आप अपने आधार नंबर में सुधार कर सकते हैं.
4. अगर आपने बैंक एकाउंट नंबर में गलती की है, तो आपको इसे सुधारने के लिए कृषि विभाग के कार्यालय या लेखपाल से संपर्क करना होगा. 

IRCTC Tour Package: IRCTC दे रहा दार्जिलिंग और गंगटोक घूमने का सुनहरा मौका, आसानी से ऐसे करें बुकिंग

 

यहां ले सकते हैं मदद
अगर आपने पीएम किसान योजना का आवेदन सही तरीके से किया है और लाभार्थी किसानों की लिस्ट में आपका नाम होने के बाद भी पैसे नहीं आ रहें, तो इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं.
पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 पर कॉल कर सकते हैं.
पीएम किसान योजना का हेल्पलाइन नंबर 155261 
हेल्पलाइन नंबर 011-24300606
आप पीएम किसान योजना की ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं. 

Watch live TV

Trending news