PM Kisan: पीएम किसान योजना में हुआ बड़ा बदलाव, अब करना होगा ये काम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1069656

PM Kisan: पीएम किसान योजना में हुआ बड़ा बदलाव, अब करना होगा ये काम

 पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2022 में एक बड़ा बदलाव हुआ है. यह बदलाव 12 करोड़ 44 लाख से अधिक किसानों पर सीधा असर डालेगा. इस बदलाव के कारण किसान लाभार्थियों से एक खास सुविधा छिन गई है.

PM Kisan: पीएम किसान योजना में हुआ बड़ा बदलाव, अब करना होगा ये काम

PM Kisan: एक जनवरी 2022 (New Year 2022) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किसानों की 10वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 10th Installment) जारी की थी. इसके तहत किसानों को 2000 रुपये ट्रांसफर किए गए थे, लेकिन अब आपको बता दें, पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2022 में एक बड़ा बदलाव हुआ है. यह बदलाव 12 करोड़ 44 लाख से अधिक किसानों पर सीधा असर डालेगा. इस बदलाव के कारण किसान लाभार्थियों से एक खास सुविधा छिन गई है.

LPG Subsidy: अगर आपको भी नहीं मिल रहा LPG सब्सिडी का लाभ, फटाफट ऐसे करें ऑनलाइन चेक

पहले भी हो चुके हैं कई बदलाव
पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना में साल में तीन बार 2000 हजार रुपये भेजे जाते हैं. केंद्र सरकार की ओर से यह राशि किसानों को उनकी आर्थिक परेशानियों को कम करने के लिए दी जाती है. बता दें, पीएम किसान सम्मान निधि योजना में शुरू से लेकर अब तक कई सारे बदलाव किए जा चुके हैं. कुछ दिन पहले ही किसानों के लिए  e-KYC करना जरूरी कर दिया गया था. अब जो इस योजना में बदलाव किया गया है उससे किसानों को थोड़ी परेशानी हो सकती है. 

UP Weather: उत्तर भारत में जारी है शीतलहर का कहर, बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि

ये हुआ बदलाव
बता दें, पीएम किसान सम्मान निधि पोर्टल के मुताबिक अब रजिस्टर्ड किसानों की संख्या लगभग 12.44 करोड़ हो चुकी है. केंद्र सरकार ने इस योजना में पहले एक बड़ा बदलाव करके किसानों को तोहफा दिया था. बदलाव यह था कि आप रजिस्ट्रेशन के बाद अपना स्टेटस खुद चेक कर सकते हैं. पीएम किसान पोर्टल पर जाकर कोई भी किसान अपना आधार नंबर, मोबाइल या बैंक खाता नंबर दर्ज कर स्टेटस की जानकारी ले सकता था, लेकिन अब बदलाव में आप पीएम किसान पोर्टल पर मोबाइल नंबर से अपना स्टेटस नहीं देख पाएंगे. स्टेसस चेक करने के लिए अब आपको अपने आधार नंबर या बैंक अकाउंट की डिटेल्स डालनी पड़ेगी. 

WATCH LIVE TV

Trending news