PM Kisan Samman Nidhi 11th Installment: सरकार के तरफ से आम लोगों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए कई तरह की योजना चलाई जाती हैं. इसमें एक पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी शामिल है. इस योजना में साल 2021 में केंद्र सरकार ने एक बड़ा बदलाव किया था. इस बदलाव के बाद आपको 11वीं किस्त के लिए e-KYC पूरा करना जरूरी होगा.
Trending Photos
PM Kisan Samman Nidhi 11th Installment: पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार (Central Government) किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की किस्त ट्रांसफर करती है. सरकार ने इस योजना में 10वीं किस्त 1 जनवरी को जारी कर दी थी. ऐसे में अगर आप भी अगली किस्त का इंतजार कर रहें, तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है. कयास लगाया जा रहा है कि सरकार अगले महीने तक किस्त भेज सकती है. हालांकि इस किस्त के लिए आपको 31 मार्च से पहले कुछ कामों को कर लेना चाहिए नहीं, तो आपके पैसे अटक सकते हैं.
Indian Railways: ट्रेन में सफर के दौरान करते हैं ये काम, तो जान लीजिए रेलवे के सख्त नियम!
E-KYC है जरूरी
सरकार के तरफ से आम लोगों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए कई तरह की योजना चलाई जाती हैं. इसमें एक पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी शामिल है. इस योजना में साल 2021 में केंद्र सरकार ने एक बड़ा बदलाव किया था. इस बदलाव के बाद आपको 11वीं किस्त के लिए e-KYC पूरा करना जरूरी होगा.
31 मार्च से पहले फटाफट कर लें ये जरूरी काम, नहीं तो हो सकती है मुसीबत!
अटक सकती है किस्त
जल्दी ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त भी जारी कर दी जाएगी. इस योजना में लाभार्थियों को अगली किस्त यानी 11वीं किस्त का पैसा तभी मिलेगा जब आप e-KYC पूरा कर लेंगे. ऐसा नहीं करने से आपके खाते में 11वीं किस्त के पैसे नहीं आ पाएंगे. बता दें, आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन केवाईसी भी करा सकते हैं.
कैसे कराएं E-KYC
1. योजना में ईकेवाईसी कराने के लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
2. इसके बाद आपको दाएं साइड सबसे ऊपर e-kyc का ऑप्शन दिखाई देगा. इसपर क्लिक करें
3. अब आपको अपना आधार नंबर भरना होगा. इसके बाद आपको इमेज कोड एंटर करके सर्च बटन पर क्लिक करना होगा.
4. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना और फिर ओटीपी फिल करना होगा.
5. नए पेज खुलने पर अगर आपकी सारी डिटेल्स पूरी तरह से वैलिड होंगी, तो आपका ई-केवाईसी का प्रोसेस पूरा हो जाएगा.
किसानों को मिला फायदा
बता दें, केंद्र सरकार पीएम किसान योजना के तहत सभी रजिस्टर्ड किसानों को साल 6 हजार रुपये भेजती है. यह राशि किसानों के खाते में 2,000 रुपये करके तीन किस्तों में जारी की जाती है. एक किस्त जारी होने के बाद किसानों को दूसरी किस्त चार महीने बाद मिलती है. इस योजना से करोड़ों किसानों को फायदा मिला है. उम्मीद है कि अप्रैल के महीने में किसानों को 11वीं किस्त मिल जाएगी.
WATCH LIVE TV