PM Kisan Yojna: इन किसानों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ, यहां जानें कब आएगी 11वीं किस्त!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1098627

PM Kisan Yojna: इन किसानों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ, यहां जानें कब आएगी 11वीं किस्त!

PM Kisan Samman Nidhi: केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत हुई थी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को आर्थिक लाभ देना, ताकि उनकी मदद हो सके. 

PM Kisan Yojna: इन किसानों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ, यहां जानें कब आएगी 11वीं किस्त!

PM Kisan: पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) केंद्र सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना है. देश के किसान दिनभर खेत में मेहनत करते हैं. कई बार बारिश, तूफान और तेज धूप फसलों को खराब कर देता है. ऐसे में किसानों को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए यह योजना शुरू की गई थी. इसमें सरकार किसानों के बैंक के खाते में सीधे रकम भेजी जाती है. पिछले महीने सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 10th Installment) जारी की थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि परिवार के कितने लोगों को इस योजना में लाभ मिल सकता है? अगर नहीं, तो यह खबर आप के लिए काम की हो सकती है.

Sant Ravidas Jayanti: रविदास जयंती से पहले काशी हुई गुलजार, देश के कोने-कोने से पहुंच रहे श्रद्धालु

किसानों को मिलती है मदद
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत हुई थी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को आर्थिक लाभ देना, ताकि उनकी मदद हो सके. पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर सरकार ने पूरा नियम बनाया हुआ है और बताया है कि एक परिवार में कितने लोगों को इसका फायदा मिल सकता है. सरकार ने पात्रता (Eligibility) के बारे में भी बताया है. सरकार किसानों को 10वीं किस्त भेज चुकी है. जल्द ही किसानों के खाते में अप्रैल या उसके बाद ही 11वीं किस्त आएगी. हालांकि किस्त का निर्धारित समय 1 अप्रैल से 31 जुलाई है. 

Voter ID Card: वोटर लिस्ट में अब घर बैठे ऐसे चेक करें अपना नाम, ये है आसान तरीका!

इन लोगों को नहीं मिल सकता है लाभ
1. जिन लोगों को इनकम अधिक है, वे पीएम किसान स्कीम का फायदा नहीं ले सकते.
2. ऐसे लोग जिनके पास संस्थागत जमीनें हैं या कॉमर्शियल प्लॉट है, वो पीएम किसान का लाभ नहीं ले सकते.
3.  कोई भी पूर्व और वर्तमान मंत्री, राज्य मंत्री, लोकसभा, राज्य सभा, राज्य विधान सभाओं, राज्य विधान परिषदों के पूर्व व वर्तमान सदस्य, जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष स्कीम के लिए पात्र नहीं हैं.
4. ऐसे रिटायर्ड पेंशनर जिनकी मंथली इनकम 10,000 रुपये या उससे अधिक है, वो लोग भी इसके पात्र नहीं हैं.

साल में मिलते हैं 6000 रुपये 
बता दें, केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के तहत किसानों को आर्थिक रूप से मदद की जाती है. इस योजना में सरकार किसानों के बैंक खाते में साल में 6 हजार रुपये भेजती हैं. इस पैसों को 2-2 हजार करके तीन किस्तों में भेजा जाता है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक देश के लगभग 12 करोड़ किसानों को लाभ पहुंचाया गया है. किसानों को इससे काफी फयादा हो रहा है. इस योजना को देश के अन्नदाता को मदद देने के लिए लाभकारी माना जा रहा है. 

ऐसे करें नाम शामिल 
अगर आपने इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, लेकिन इसके बाद भी आपका नाम लाभार्थियों की सूची से गायब हैं, तो आप सूची में अपना नाम शामिल करने के लिए अपने जिलों में जिला स्तरीय शिकायत निवारण निगरानी समिति से संपर्क कर सकते हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news