PM मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 16 जुलाई को करेंगे लोकार्पण, UP बना 13 एक्सप्रेसवे वाला देश का पहला राज्य
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1247791

PM मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 16 जुलाई को करेंगे लोकार्पण, UP बना 13 एक्सप्रेसवे वाला देश का पहला राज्य

UP expressways Network: दुनिया के कई देशों से अधिक एक्सप्रेसवे कनेक्टिविटी प्रदेश में होगी. प्रदेश 13 एक्सप्रेसवे वाला देश का पहला राज्य बना है. 32 सौ किमी के कुल 13 एक्सप्रेसवे में से सात पर काम चल रहा है, जबकि छह एक्सप्रेस वे संचालित हैं. 296 किमी लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पित करेंगे. इसके माध्यम से बुंदेलखंड दिल्ली से सीधे जुड़ेगा. 

PM मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 16 जुलाई को करेंगे लोकार्पण, UP बना 13 एक्सप्रेसवे वाला देश का पहला राज्य

पवन सेंगर/UP expressways Network: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे नेटवर्क की आधारशिला रखी है. आने वाले समय में दुनिया के कई देशों से अधिक एक्सप्रेसवे कनेक्टिविटी प्रदेश में होगी. प्रदेश 13 एक्सप्रेसवे वाला देश का पहला राज्य बना है. 

32 सौ किमी के कुल 13 एक्सप्रेसवे में से सात पर काम चल रहा है, जबकि छह एक्सप्रेस वे संचालित हैं. 296 किमी लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पित करेंगे. इसके माध्यम से बुंदेलखंड दिल्ली से सीधे जुड़ेगा. 

16 जुलाई को पीएम मोदी करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण
बुंदेलखंडवासियों को एक्सप्रेस-वे की सौगात मिलने जा रही है. 28 महीने में बनकर तैयार हुए 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जुलाई को करेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां काफी तेज चल रही हैं. बुंदेलखंड के 7 जिलों को जोड़ने वाले इस एक्सप्रेस-वे के बनने से दिल्ली की दूरी तो कम होगी. साथ ही वाहनों की रफ्तार भी बढ़ जाएगी. 

7 जिलों को होगा फायदा
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में बुंदेलखंड के सात जिलों को फायदा मिलेगा. एक्सप्रेस-वे में चार रेलवे ओवरब्रिज, 11 बड़े पुल, छह टोल प्लाजा, सात रैंप प्लाजा, 266 छोटे पुल (लघु सेतु) और 18 फ्लाई ओवर भी बनाए गए है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे जिन जनपदों के गांवों से गुजर रहा है. उसमें सबसे ज्यादा 64 गांव जालौन जिले के हैं. औरैया जिले में 37, हमीरपुर जिले में 29, बांदा जिले में 28, चित्रकूट जिले में 9, महोबा जिले में 8 और इटावा जिले के 7 गांव शामिल हैं.

मुफ्त नहीं होगा एक्सप्रेस-वे का सफर
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का सफर मुफ्त नहीं होगा. एक्सप्रेस-वे पर दौड़ने वाले वाहनों को टोल टैक्स भी अदा करना होगा. यूपीडा के मुताबिक, पूरे 296 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे में 13 स्थानों पर टोल टैक्स लिया जाएगा. किसी भी स्थान से प्रवेश करने पर एक बार टोल टैक्स देना होगा. यह सूचना आरटीआई में दी गई है.

उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस-वे का नेटवर्क
1. यमुना एक्सप्रेसवे- 165 किमी
2. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे- 25 किमी
3. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे- 302 किमी 
4. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे- 96 किमी
5. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे- 341 किमी
6. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे- 296 किमी 

कुल संचालित एक्सप्रेसवे- 1225 किमी 

निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे
1. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे- 91 किमी
2. गंगा-एक्सप्रेस वे- 594 किमी
3. लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे- 63 किमी
4. गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे- 380 किमी
5. गोरखपुर-सिलिगुड़ी एक्सप्रेसवे- 519 किमी
6. दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे- 210 किमी
7. गाजीपुर-बलिया-मांझीघाट एक्सप्रेसवे- 117 किमी

कुल निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे- 1974 किमी

WATCH live TV

 

 

 

 

Trending news