एलिवेटेड रोड पर दिल्ली और गाजियाबाद से जन्मदिन का जश्न मनाने आए 10 पार्टीबाज़ों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एलिवेटेड रोड पर दिल्ली और गाजियाबाद से जन्मदिन का जश्न मनाने आए 10 पार्टीबाज़ों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले की जांच की जा रही है.
Trending Photos

Ghaziabad: गाजियाबाद की एलिवेटेड रोड पर लगातार पुलिस की कार्रवाई के बावजूद युवाओं के रील बनाने का जश्न और हुड़दंग करने का सिलसिला थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. केवल गाजियाबाद ही नहीं बल्कि दिल्ली और आसपास से भी लोग यहां इकट्ठा होकर पार्टी और हुड़दंग करते हुए नजर आते हैं.
गाजियाबाद की एलिवेटेड रोड अब हुड़दंगीयों के लिए जश्न का नया अड्डा बनती हुई नजर आ रही है लगातार पुलिस की कार्रवाई होती है पर फिर भी ऐसी घटनाओं में कोई कमी नजर नहीं आ रही है. जब युवा एलिवेटेड रोड पर इकट्ठा होकर हुड़दंग करते हुए नजर आते हैं.
गाजियाबाद पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए एलिवेटेड रोड पर बर्थडे का जश्न मनाने आए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें दिल्ली और गाजियाबाद के दो अलग-अलग लड़के अपने दोस्तों के साथ यहां बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए आए थे पर इससे पहले वह कोई सेलिब्रेशन कर पाते पुलिस के द्वारा धर लिए गए.
ग्रिफ्तार लोगों में 5 लोग गाजियाबाद के रहने वाले हैं जिनमें समीउद्दीन समीर साहिल अमन और कासिम शामिल है. यह सभी इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के मकनपुर के रहने वाले हैं. वही मोहन फरहान खजूर खा हमजा और अपफान दरियागंज दिल्ली के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक दोनों अलग-अलग एलिवेटेड रोड पर आए थे और पुलिस सक्रियता के चलते जश्न मनाने से पहले ही धर लिए गए अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है इनके साथ लाई गई तीन गाड़ियों को भी एलिवेटेड रोड से पकड़ सीज कर दिया है.
More Stories