पुलिस स्मृति दिवस: सीएम ने वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, आरक्षियों के पौष्टिक आहार भत्ते में 25% वृद्धि का ऐलान
Advertisement

पुलिस स्मृति दिवस: सीएम ने वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, आरक्षियों के पौष्टिक आहार भत्ते में 25% वृद्धि का ऐलान

पुलिस विभाग के शहीद- सोनू कुमार, हरविंदर सिंह, प्रशांत कुमार यादव और देवेंद्र सिंह. ये पुलिसकर्मी हमारे बीच अब नहीं हैं लेकिन इन सभी को हमारी यादों में बनाए रखने का बड़ा कदम सीएम योगी उठा रहे हैं...

पुलिस स्मृति दिवस: सीएम ने वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, आरक्षियों के पौष्टिक आहार भत्ते में 25% वृद्धि का ऐलान

लखनऊ: 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज के दिन को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भी यादगार बना रहे हैं. दरअसल, प्रदेश को अपनी सेवा देते हुए वीरगति को प्राप्त होने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार को सीएम आज सम्मानित कर रहे हैं. माना जा रहा है कि इस अवसर पर सीएम एक बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं. 

यूपी विधानसभा में महिलाएं: प्रियंका गांधी के ऐलान ने फिर छेड़ी बहस, सदन में सिर्फ 40 महिलाओं की भागीदारी

इन शहीदों के परिवार को किया जा रहा सम्मानित
पुलिस विभाग के शहीद- सोनू कुमार, हरविंदर सिंह, प्रशांत कुमार यादव और देवेंद्र सिंह. ये पुलिसकर्मी हमारे बीच अब नहीं हैं लेकिन इन सभी को हमारी यादों में बनाए रखने का बड़ा कदम सीएम योगी उठा रहे हैं. कानून और कर्तव्यनिष्ठा का पालन करते हुए शहीद हुए इन पुलिसकर्मियों के परिवार को आज सीएम सम्मानित कर रहे हैं.

आगरा में बोलीं प्रियंका गांधी, पुलिस की बर्बरता के लिए नहीं हैं शब्द, SSP ने कहा- हार्ट अटैक से हुई मौत 

  • पुलिस स्मृति दिवस पर आगरा के उप निरीक्षक प्रशांत यादव, आरक्षी सोनू कुमार, मैनपुरी के आरक्षी हरविंदर सिंह और कासगंज के आरक्षी देवेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मरणोपरांत सम्मानित करेंगे. 
  • उप निरीक्षक प्रशांत यादव को 24 मार्च 2021 की रात आगरा में चेकिंग के दौरान अपराधी ने गोली मार दी थी. 
  • आरक्षी सोनू कुमार को 8 नवंबर 2020 को अवैध खनन मे पकड़ी गई ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल कर मार डाला था. 
  • मैनपुरी के आरक्षी हरविंदर सिंह को 6 नवंबर 2020 की शाम बदमाशों ने गोली मार दी थी, जिनकी कुछ दिन बाद अस्पताल में मौत हो गई. कासगंज के आरक्षी देवेंद्र सिंह पर 9 फरवरी 2021 को अपराधियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया था. बुरी तरह से घायल आरक्षी शहीद हो गए थे.

यूपी पुलिसकर्मियों को लेकर सीएम के बड़े ऐलान

  • महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों को कम करने के लिए महिला और बाल रक्षा संगठन की स्थापना की गई है.
  • मिशन शक्ति अभियान संचालित किया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत पुलिस की व्यापक कार्रवाई से महिला और बालिकाओं में सुरक्षा की भावना जगी है. 
  • यूपी के हर जिले 1567 थानों में महिला डेस्क की स्थापना की गई है. इस माध्यम से महिला संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है.
  • सोशल मीडिया के माध्यम से भी जनता की समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है. साथ ही, इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया
  • उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षाबल का गठन किया गया है. इसका काम महत्वपूर्ण न्यायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करना है.
  • आरक्षियों के पोषण भत्ते में 25% वृद्धि करने का ऐलान.
  • सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के अंदर कानून व्यवस्था को बनाए रखने और घटनास्थल पर जल्द पहुंचने के लिए बेहतर साधन उपलब्ध कराए जाएंगे. साथ ही आरक्षी-मुख्य आरक्षियों को वार्षिक रूप से 2000 रुपये भत्ता दिये जाएंगे.

WATCH LIVE TV

Trending news