अंत्योदय कार्डधारक 15 नवंबर तक अपने नजदीकी केंद्रों से राशन ले सकते है.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (yogi government) द्वारा नवंबर माह के खाद्यान्न वितरण चक्र (free ration distribution) की शुरुआत 3 नवंबर यानी आज से हो गई है. पहले इसकी शुरुआत 5 नवंबर से होनी थी, लेकिन सरकार ने फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए जल्दी शुरू करने का फैसला किया.
योगी के मंत्री ने सुभासपा प्रमुख को दिया नया नाम 'असलम राजभर', बताया मुख्तार अंसारी का राजनीतिक दलाल
कब तक ले सकते हैं मुफ्त अनाज
अंत्योदय कार्डधारक 15 नवंबर तक अपने नजदीकी केंद्रों से राशन ले सकते है. दिसंबर माह में मिलने वाली चीनी का वितरण भी इसी दौरान किया जाएगा. इस दौरान हर लाभार्थी को 5 किलो गेहूं और चीनी वितरित की जाएगी. खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू की ओर से सभी जिलाधिकारियों को अनाज वितरण की प्रक्रिया के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए जा चुके हैं.
फुटपाथ पर दीये बेच रही बच्ची की रविकिशन ने यादगार बना दी दीवाली, दिया आत्मनिर्भर बनाने का भरोसा
क्या है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
भारत सरकार द्वारा जब कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन (lockdown) लगाया गया था, उस समय कई लोगों को अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा. उनके सामने अन्न का संकट खड़ा हो गया था. इस स्थिति को देखकर भारत सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (PMGKY) के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की थी. इसके तहत करीब 80 करोड़ से अधिक राशनकार्ड धारकों को प्रति व्यक्ति पांच किलो गेहूं और चावल के साथ ही एक किलो दाल प्रति परिवार देने का निर्णय किया था.अब तक इस योजना के जरिए कई लोग लाभान्वित हो चुके हैं
WATCH LIVE TV