राम मंदिर निर्माण समिति के ट्रस्टी ने कहा- "इंजीनियरों की गलती के चलते मंदिर निर्माण में हुई देरी"
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1187630

राम मंदिर निर्माण समिति के ट्रस्टी ने कहा- "इंजीनियरों की गलती के चलते मंदिर निर्माण में हुई देरी"

अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है. पूरे देश की निगाहें राम मंदिर के निर्माण पर हैं. ताकि आम जनता भव्य राम मंदिर में राम लला विराजमान हों और लोग दर्शन कर सकें.

राम मंदिर निर्माण समिति के ट्रस्टी ने कहा- "इंजीनियरों की गलती के चलते मंदिर निर्माण में हुई देरी"

हमीरपुर: अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है. पूरे देश की निगाहें राम मंदिर के निर्माण पर हैं. ताकि आम जनता भव्य राम मंदिर में राम लला विराजमान हों और लोग दर्शन कर सकें. हालांकि समय-समय पर मंदिर निर्माण से जुड़ी तस्वीरें भी सामने आती हैं, लेकिन मंदिर निर्माण में हो रही देरी को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. निर्माण समिति के ट्रस्टी महामंडलेश्वर स्वामी परमानंद गिरी महाराज ने कहा है कि इंजीनियरों की गलती के चलते मंदिर निर्माण में देरी हुई है.

रामपुर: स्कूल बस पलटने से बड़ा हादसा, एक मासूम की मौत, ग्रामीणों ने बस के नीचे से बाहर निकाला शव

2024 से पहले होंगे रामलला के दर्शन
सुमेरपुर के तपोभूमि में मीडिया से बातचीत करते हुए स्वामी परमानंद गिरी ने कहा, "2024 से पहले रामलला के दर्शन होंगे, इंजीनियरों की गलती के चलते मंदिर निर्माण में देरी हुई है. वहीं, ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को लेकर उन्होंने कहा कि सर्वे का काम ठीक हुआ है."

मोहसिन रजा का ओवैसी पर हमला कहा-यह देश आक्रांताओं का नहीं महात्माओं का है, जो कानून तोड़ेगा उसके खिलाफ होगा एक्शन

ज्ञानवापी सर्वे के दौरान मिले अवशेषों को लेकर कहा
ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के दौरान मिले मंदिर के अवशेषों के सवाल पर उन्होंने कहा- "हमने तो पहले ही कहा था कि मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई गई थी, नंदी का मुख मस्जिद की ओर है, नंदी का मुख सदैव शिवजी की तरफ होता है, इन्होंने अपनी दादा गिरी में मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाया था."

WATCH LIVE TV

Trending news