Rampur News: मुस्लिम युवक ने प्यार के लिए महजब की दीवारें तोड़ दीं. युवक सईद ने हिंदू धर्मअपनाकर अपना नाम सतीश रख लिया. साथ ही विधवा प्रेमिका के साथ हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए हैं. मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Trending Photos
Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक मुस्लिम युवक ने प्यार मुकम्मल करने के लिए महजब की दीवारें तोड़ दीं. युवक सईद ने हिंदू धर्मअपनाकर अपना नाम सतीश रख लिया. साथ ही विधवा प्रेमिका के साथ हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए हैं. फिलहाल मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
मामला उत्तर प्रदेश के जिले रामपुर की बिलासपुर तहसील का है. यहां के मुहल्ला भट्टी टोला के सईद अहमद का एक विधवा महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था जो की हिंदू है. पहले तो उसके प्रेम संबंध को लेकर इलाके में खूब हंगामा हुआ. दरसअल महिला के घर से निकलते मुहल्ले के लोगों ने पहले सईद को देख लिया था. लोगो ने हंगामा काटा तो पुलिस भी आ गई. पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई थी. दोनों के परिवार वालों को बुलाया तो दोनों ने ही अपने-अपने परिवार वालो के साथ जाने से साफ मना कर दिया.
बाद में सईद ने शपथ पत्र देकर हिन्दू धर्म अपना लिया. जिसमें उसने अपनी इच्छा से हिंदू धर्म अपनाने की बात कही और महिला से शादी कर ली. महिला बाल्मीकि समाज से है. हिन्दू रीति रिवाजों के साथ दोनों ने शादी कर ली.
सईद ने बताया कि उसका महिला से करीब 8 साल से संबंध था. वो हिन्दू धर्म मे इस लिए जा रहा है क्योंकि उसको समाज मे रहने में दिक्कत न हो. जिसके बाद देर रात मुस्लिम युवक ने धर्मांतरण के बाद हिंदू महिला के साथ मंदिर में सात फेरे लेते हुए विवाह कर रचा लिया। युवक ने महिला के गले में मंगलसूत्र भी डाला और मांग में सिंदूर भी भर दिया. भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के मंडल सचिव गुरमुख भारती ने बताया कि युवक के धर्म परिवर्तन के बाद उनका विवाह संपन्न हुआ है. दोनों बालिग हैं तथा उन्हें अपना फैसला लेने का अधिकार है.