डिप्टी सीएम केपी मौर्य ने समाजवादी पार्टी को बताया समाप्तवादी पार्टी, रामपुर की जनता से की ये अपील
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1225592

डिप्टी सीएम केपी मौर्य ने समाजवादी पार्टी को बताया समाप्तवादी पार्टी, रामपुर की जनता से की ये अपील

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी एक समाप्तवादी पार्टी है. एक डूबता हुआ जहाज है, जो उसमें बैठेगा वो डूब जाएगा. 

डिप्टी सीएम केपी मौर्य ने समाजवादी पार्टी को बताया समाप्तवादी पार्टी, रामपुर की जनता से की ये अपील

रामपुर: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ( Deputy CM keshav Prasad Maurya) रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान डिप्टी सीएम मौर्य ने अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को शानदार बताते हुए कहा कि हमारे भोले भाले युवाओं को जो देश के प्रति समर्पित हैं, उनको उकसा करके सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. 

यूपी हिंसा को लेकर कही ये बड़ी बात 
पसमांदा मुस्लिम समाज से उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग उनके कंधों पर बंदूक रखकर राजनीति करते हैं. आप किसी का मोहरा नहीं बने. गड़बड़ होगी तो कार्रवाई होगी और जब कार्रवाई होगी तो न आजम खान और न औवेसी मिलने जायेंगे और उनको कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि रामपुर ओर आजमगढ़ के दो सांसद केंद्र की मोदी सरकार को बोनस के रूप में देने का काम करेंगे और 75 प्लस के संकल्प के साथ आगे बढ़ेगे. 

समाजवादी पार्टी को बताया समाप्तवादी पार्टी 
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी एक समाप्तवादी पार्टी है. एक डूबता हुआ जहाज है, जो उसमें बैठेगा वो डूब जाएगा. इस पार्टी को वोट देने का मतलब है अपने वोटों को बर्बाद करना. इसलिए रापपुर की जनता से मेरी अपील है कि कमल को अपना वोट दें. अग्निपथ योजना को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं युवाओं से अपील करूंगा कि आज 19 है कल 20 से है और 20 तारीख से थल सेना के लिए भर्तियों की प्रक्रिया प्रारंभ होने जा रही है. 24 तारीफ से वायू सेना के लिए भर्तियां शुरू हो रही हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news