UP के रामपुर (Rampur) के युवाओं ने 2 महीने से भी कम समय में यूट्यूब (Youtube) की दुनिया में तहलका मचाया हुआ है. यूट्यूब की दुनिया में बड़ा नाम कमा रही इन युवाओं की टीम ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है. यूट्यूब चैनल नोमान फिलहाल अभी ट्रेंड में है. सिर्फ 1 महीने में youtube चैनल के 2 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो गए हैं.
Trending Photos
रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) के युवाओं ने 2 महीने से भी कम समय में यूट्यूब (Youtube) की दुनिया में तहलका मचाया हुआ है. यूट्यूब की दुनिया में बड़ा नाम कमा रही इन युवाओं की टीम ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है. यूट्यूब चैनल नोमान फिलहाल अभी ट्रेंड में है. सिर्फ 1 महीने में youtube चैनल के 2 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो गए हैं. यहीं नहीं इनको सिल्वर यूट्यूब प्ले बटन के साथ गोल्ड यू ट्यूब प्ले (Gold youtube button) बटन भी आ गया. इतना ही नहीं यूट्यूब ट्रेंड में मशहूर कंपनी टी सी सीरीज को पछाड़ कर नंबर बन गए हैं.
सिल्बर और गोल्ड यूट्यूब प्ले बटन
रामपुर जैसे छोटे शहर के लिए यह बड़ी बात है. इस चैनल को अभी 1 महीने भी नहीं हुआ कि इनका सिल्वर यूट्यूब प्ले बटन आया और अब इनका गोल्ड यूट्यूब प्ले बटन आया. सबसे बड़ी बात यह है कि यूट्यूब की दुनिया में यह मानवता बचाने के लिए वीडियोज बनाते हैं. यानी ह्यूमैनिटी का संदेश देने के लिए यह वीडियो बनाते हैं. इनकी Videos यूट्यूब पर बहुत ज्यादा देखे जा रहे हैं. यहां तक कि विदेशों से भी इनकी फैन फॉलोइंग बहुत तेजी से बढ़ रही है.
तीन लोगों की टीम ने मचाया तहलका
यूट्यूब (Youtube) पर एक महीना और कुछ दिन में ही इनको 2 मिलियन सब्सक्राइबर्स (2 million subscribers) मिल गए. इनका यूट्यूब चैनल 'नोमान' ऑफिशियल के नाम से है. ये तीन लोगों की टीम है. इनमें से नोमान ग्रेजुएशन के छात्र हैं जबकि बाकी दो युवक भी अभी पढ़ ही रहे हैं.
2 मिलियन सब्सक्राइबर
नोमान ने बताया कि अभी एक महीना पहले ही यूट्यूब पर चैनल बनाया. चैनल शुरू करते ही एक दिन में एक लाख तक नए सब्सक्राइबर आ गए. आज 2 मिलियन पूरे हो गए. अभी ऐडसेंस में एड्रेस पिन आने की कार्रवाई चल रही है. हर वीडियो पर लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है.
नगर निगम की पहल: खूब लीजिए सेल्फी और कहें I Love मेरठ, जानें शहर में कहां पर है ये जगह?
WATCH LIVE TV