मकर संक्रांति नहान पर लगी रोक का गंगा सभा ने किया विरोध, कहा पर्व से जुड़ी है करोड़ों लोगों की आस्था
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1068377

मकर संक्रांति नहान पर लगी रोक का गंगा सभा ने किया विरोध, कहा पर्व से जुड़ी है करोड़ों लोगों की आस्था

गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा का कहना है कि जहां राजनीतिक पार्टियों की सभाएं नहीं रोकी जा रही है. वहां साल में एक बार पड़ने वाले मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के पर्व को क्यों रोका जा रहा है.

मकर संक्रांति नहान पर लगी रोक का गंगा सभा ने किया विरोध, कहा पर्व से जुड़ी है करोड़ों लोगों की आस्था

हरिद्वार: देश और दुनिया में कोरोना (Corona Third Wave) एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है. उत्तराखंड में भी लगातार कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसे देखते हुए हरिद्वार प्रशासन (Haridwar Administration) ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति (Makar Sankranti) पर होने वाले गंगा स्नान पर रोक लगा दी है. हरिद्वार (Haridwar) के डीएम विनय शंकर पांडे ने इसके लिए आदेश जारी किया था, लेकिन अब गंगा सभा इस फैसले को लेकर विरोध कर रही है. 

Indian Railway: कम समय में पूरी होगी प्रयागराज से लखनऊ के बीच की दूरी, जल्द शुरू होगी शताब्दी एक्सप्रेस!

गंगा सभा ने किया विरोध
गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा का कहना है कि जहां राजनीतिक पार्टियों की सभाएं नहीं रोकी जा रही है. वहां साल में एक बार पड़ने वाले मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के पर्व को क्यों रोका जा रहा है. मकर संक्रांति ऐसा पर्व है जिससे लाखों-करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. ऐसे में प्रशासन इन त्योहारों को प्रतिबंध करने के फैसले ले रहे हैं. हरिद्वार में गंगा का तट इतना बड़ा है कि यदि प्रशासन चाहे तो वह सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करवा कर भी इस स्नान को करवा सकते हैं, लेकिन इस तरह से लोगों की आस्था पर प्रतिबंध लगाना गलत है.

नोरा फतेही के गाने 'Naach Meri Rani'पर लड़की ने किया जबरदस्त डांस, लोग रहे गए हैरान!

डीएम का आदेश
बता दें, डीएम विनय शंकर पांडे की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया था कि कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान पर रोक लगाई जा रही है. इसके साथ ही हर की पौड़ी (Har Ki Pauri) के इलाके में एंट्री को भी बैन कर दिया गया है. 

 Aadhaar Card: घर बैठे आसानी से चेक करें किस बैंक खाते से लिंक है आपका आधार, ये है तरीका

वीडियो के जरिए दिया संदेश 
वहीं डीएम के आदेश के बाद, इसमें सहमति दिखाते हुए हरिद्वार के एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र रावत ने अपना वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा है कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए हरिद्वार में  मकर संक्रांति के स्नान को प्रतिबंध किया गया है, जिसके तहत आसपास के सभी घाटों पर स्नान प्रतिबंधित रहेगा. इसलिए हरिद्वार आने वाले यात्रियों से अपील की है कि वह मकर संक्रांति के स्नान के लिए हरिद्वार ना आए क्योंकि कोविड-19 के कारण मकर संक्रांति के स्नान को प्रतिबंधित किया गया है.

WATCH LIVE TV

Trending news