JioFiber Backup : टाटा IPL शुरू होने से पहले रिलायंस जियो ने JioFiber Backup नाम से एक नया प्लान लॉन्च कर दिया है. इसके तहत उपभोक्ता 24 घंटे बेहतर कनेक्टिविटी के साथ डाटा इस्तेमाल कर सकेंगे.
Trending Photos
JioFiber Backup : रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने आईपीएल (IPL 2023) से पहले अपने उपभोक्ताओं को खास तोहफा दिया है. टाटा IPL शुरू होने से पहले रिलायंस जियो ने JioFiber Backup नाम से एक नया प्लान लॉन्च कर दिया है. इसके तहत कंपनी अपने करोड़ों उपभोक्ताओं को ब्रॉडबैंड कनेक्शन की स्पीड बढ़ाने का विकल्प दे रही है.
बेहतर कनेक्टिविटी के साथ डाटा का इस्तेमाल
जियो के मुताबिक, JioFiber Backup प्लान के साथ उपभोक्ता स्पीड को 10 Mbps से बढ़ाकर 30 Mbps तक कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि नए Backup प्लान के साथ उपभोक्ता 24 घंटे बेहतर कनेक्टिविटी के साथ डाटा इस्तेमाल कर सकेंगे.
ये है प्लान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, JioFiber Backup प्लान 198 रुपये से शुरू होता है, जो 10mbps पर अनलिमिटेड डाटा, मुफ्त लैंडलाइन कॉल की सुविधा देता है. ये प्लान उपभोक्ताओं को तत्काल एक्टिवेशन के साथ अपने इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड बढ़ाने की अनुमति देता है. अपनी जरूरतों के आधार पर उपभोक्ता एक सप्ताह के लिए अपनी ब्रॉडबैंड स्पीड को 100Mbps तक बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा 1,490 रुपये में 5 महीने के बैकअप प्लान का विकल्प है.
IPL के साथ लाइव चैनल का मजा
JioFiber Backup प्लान के साथ ग्राहक सिर्फ 100 रुपये व 200 रुपये में अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट का भी फायदा उठा सकते हैं. उपभोक्ता जियोसिनेमा के साथ मल्टीपल कैमरा एंगल, लाइव और फ्री IPL का मजा ले सकेंगे. इसके अलावा 550 से ज्यादा ज्यादा लाइव चैनल भी देख सकेंगे.
यहां करें मिस्ड कॉल
JioFiber बैकअप प्लान लेने के लिए उपभोक्ताओं को 60008 60008 पर मिस्ड कॉल देना होगा. साथ ही उपभोक्ता Jio की वेबसाइट पर जा सकते हैं. इसके अलावा निकटतम Jio रिटेल स्टोर पर भी जाकर प्लान ले सकते हैं.
Watch Shani Gochar 2023: ये उपाय करने से कम हो जाता है शनि की साढ़ेसाती और ढैया का प्रभाव