Republic Day 2022: देश मना रहा 73वां गणतंत्र द‍िवस का जश्‍न, राजपथ पर जश्न, मोदी-योगी ने दी देशवासियों को बधाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1080401

Republic Day 2022: देश मना रहा 73वां गणतंत्र द‍िवस का जश्‍न, राजपथ पर जश्न, मोदी-योगी ने दी देशवासियों को बधाई

Republic Day Parade 2022: आज पूरा देश 73वें गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) का जश्न मना रहा है. आज ही के दिन 26 जनवरी, 1950 को देश का संविधान लागू हुआ था. इस खास मौके पर राजधानी दिल्ली के राजपथ पर भव्य परेड का आयोजन होने जा रहा है. इसे देखने के लिए लोग....

Republic Day 2022:  देश मना रहा 73वां गणतंत्र द‍िवस का जश्‍न, राजपथ पर जश्न, मोदी-योगी ने दी देशवासियों को बधाई

Republic Day Parade 2022: आज पूरा देश 73वें गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) का जश्न मना रहा है. आज ही के दिन 26 जनवरी, 1950 को देश का संविधान लागू हुआ था. इस खास मौके पर राजधानी दिल्ली के राजपथ पर भव्य परेड का आयोजन होने जा रहा है. इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं. देश इस बार आजादी के 75 साल भी पूरे कर रहा है जिसे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाया जा रहा है. इसकी झलक भी जश्न में नजर आएगी. इस खास मौके दिल्ली में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है.

यूपी-उत्तराखंड हलचल: देश मना रहा 73वां गणतंत्र दिवस, राजपथ पर दुनिया देखेगी भारत की ताकत, इन राजनीतिक खबरों पर भी रहेगी पूरे दिन नजर
 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) ने गणतंत्र द‍िवस की बधाई देते हुए कहा, ‘आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद!’

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Cm Yogi Adityanath) ने इस खास अवसर पर बधाई देते हुए कहा, ‘सभी को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. हमारा गणतंत्र, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों व भारतीय संविधान के प्रति अखण्ड निष्ठा और हमारी विविधता में एकता की समेकित अभिव्यक्ति है. आइए, हम ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण हेतु संकल्पित हों. जय हिंद.’

नेपाल के राष्ट्रपति और पीएम ने दी बधाई
नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी, प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और विदेश मंत्री डॉ. नारायण खड़का ने 73वें गणतंत्र दिवस  के अवसर पर भारत के लोगों को बधाई दी.

परेड में दिखेंगे ये खास हथियार
अमृत महोत्सव के तहत राजपथ पर 1965 और 1971 के युद्ध में भारत की पाकिस्तान पर हुई जीत का जश्न भी देखने को मिलेगा.  इसमें 1965 और 1971 की जीत में शामिल उन हथियारों का भी प्रदर्शन किया जाएगा, जिन्हें इस्तेमाल कर भारतीय सैनिकों ने उस दौरान दुश्मन की सेना को धूल चटाई थी.

राष्ट्रगान के बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा
दिल्‍ली के राजपथ पर मुख्य समारोह होगा. परंपरा के अनुसार, राष्ट्रगान के बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. परेड की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सलामी लेने के साथ होगी. इस साल परेड सुबह 10 बजे के निर्धारित समय की बजाय 10.30 बजे शुरू होगी. इस बार परेड रायसीना हिल्‍स से शुरू होकर राजपथ, इंडिया गेट से होते हुए नेशनल स्‍टेडियम पर खत्‍म हो जायेगी. जबकि राज्यों, विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की झांकी लाल किले तक जाएगी.  

इनको परेड में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी
दिल्‍ली पुलिस ने राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड के लिए सुरक्षा के व्‍यापक प्रबंध किये हैं. लोगों से कहा गया है कि वे टीकाकरण का प्रमाण पत्र साथ लेकर आयें. पन्‍द्रह वर्ष से कम उम्र  के बच्‍चों को  समारोह में आने की अनुमति नहीं होगी.

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
यूपी और उत्तराखंड में बुधवार को गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दोनों राज्यों की पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर जिलों में चेकिंग अभियान चलाया. नोएडा पुलिस ने 26 जनवरी के मद्देनजर चैकिंग अभियान चलाया. नोएडा- दिल्ली बॉर्डर पर एडीसीपी रणविजय सिंह के नेतृत्व में वाहनों को चेक किया गया.

सशस्‍त्र सैनिकों के अलावा ड्रोन और अन्‍य तकनीक से कड़ी निगरानी 
राजधानी में 27 हजार से ज्‍यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए दिल्‍ली पुलिस दस्‍तों के अलावा अन्‍य सुरक्षा एजेंसियों  के दो सौ दस्‍ते भी तैनात किये गये हैं. सशस्‍त्र सैनिकों के अलावा ड्रोन और अन्‍य तकनीक से कड़ी निगरानी की व्‍यवस्‍था की गई है. दिल्‍ली पुलिस
 ने राजपथ और आसपास के इलाकों की कि‍लेबंदी कर दी है.बहुस्‍तरीय सुरक्षा व्‍यवस्‍था के साथ चेहरे से  पहचान करने वाली प्रणाली और तीन सौ से ज्‍यादा सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.

भारत नेपाल सीमा हुई सील
यूपी और उत्तराखंड के नेपाल सीमा से सटे जिलों में सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट जारी है. उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा की नेपाल से लगी सीमा पर 26 जनवरी के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी. पुलिस और एसएसपी द्वारा लगातार भारत-नेपाल सीमा पर गश्त की जा रही है. वहीं 26 जनवरी तक भारत नेपाल सीमा हुई सील. महराजगंज में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसिया हाई अलर्ट पर है. महराजगंज जनपद से सटे सीमा क्षेत्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. एसएसबी व पुलिस के द्वारा सीमा के साथ-साथ भीड़भाड़ वाले इलाके होटल ढाबे पर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच पड़ताल की जा रही है.

UP Chunav 2022: यूपी में ममता बनर्जी अखिलेश के साथ मिलकर कर सकती हैं 'खेला', दीदी देंगी सपा मुखिया को समर्थन!

WATCH LIVE TV

 

Trending news