Road accidents in UP dense fog : यूपी में कोहरों से बढ़ा सड़क हादसों का खतरा, अकेले बहराइच में 2 मौतें, वाहन चलाते समय इन बातों का रखें ख्‍याल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1505683

Road accidents in UP dense fog : यूपी में कोहरों से बढ़ा सड़क हादसों का खतरा, अकेले बहराइच में 2 मौतें, वाहन चलाते समय इन बातों का रखें ख्‍याल

मजदूरों को लेकर छत्‍तीसगढ़ जा रही बस सीतापुर में खाई में गिरी. हादसे के समय 70 से अधिक मजदूर बस में सवार थे.   

Road accidents in UP dense fog : यूपी में कोहरों से बढ़ा सड़क हादसों का खतरा, अकेले बहराइच में 2 मौतें, वाहन चलाते समय इन बातों का रखें ख्‍याल

Road accidents in UP dense fog : उत्‍तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने सड़क हादसों को बढ़ा दिया है. हर दिन कोहरे और ठंड के चलते सड़क हादसे हो रहे हैं. इसी बीच सीतापुर में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. यहां मजदूरों को ले जा रही एक बस खाई में पलट गई. हादसे में 20 से अधिक मजदूर घायल हो गए. बताया गया कि हादसे के समय बस में 70 से अधिक मजदूर सवार थे. सभी घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. 

छत्‍तीसगढ़ जा रहे मजदूर 
दरअसल, मजदूरों से भरी एक बस छत्‍तीसगढ़ जा रही थी. बस जैसे ही सीतापुर के रेउसा थाना क्षेत्र के इटौरी के पास पहुंची कोहरे के चलते दिखाई न देने पर खाई में पलट गई. हादसे के समय 70 मजदूर बस में सवार थे. इसमें 20 से अधिक मजदूर घायल हो गए हैं. घायल मजदूरों में महिला और बच्‍चे भी शामिल हैं. हादसे की सूचना पर जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी अस्‍पताल पहुंचे. 

बहराइच में 2 की मौत 
वहीं, यूपी के बहराइच में दो अलग-अलग हादसों में एक पोस्‍टमैन समेत 2 लोगों की मौत हो गई. हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है. पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खलई तारा निवासी 58 वर्षीय महादेव प्रसाद पुत्र गोमती प्रसाद भूपगंज बाजार स्थित डाक घर में पोस्‍टमैन थे. वह दोनों पैरों से दिव्‍यांग हैं. बेटा रमेश साइकिल से उन्‍हे डाकघर छोड़ने जा रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने पीछे से टक्‍कर मार दी. हादसे में दिव्‍यांग पोस्‍टमैन की मौत हो गई. 

गन्‍ने के खेत में जा रहे युवक को डीसीएम ने रौंदा 
वहीं, कोतवाली नानपारा क्षेत्र के लक्ष्मणपुर मटेही गांव निवासी 25 वर्षीय आबिद नाम का युवक घर से खाना लेकर गन्‍ने के खेत में जा रहा था. इसी बीच गलत दिशा से आ रहे डीसीएम ट्रक उसे टक्‍कर मार दी. हादसे में आबिद की मौके पर ही मौत हो गई. प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि मृतक की पहचान कराते हुए परिवार के लोगों को सूचना दी गई. कोतवाल ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. चालक हादसे के बाद फरार हो गया है. वहीं, यातायात विशेषज्ञों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. कहा है कि वाहनों को सजगता से चलाएं. ठंड में वाहन चलाते समय लाइट का प्रयोग जरूर करें. 

Happy New Year 2023: क्या है नए साल का इतिहास, 10 महीने और 304 दिनों वाला साल कैसे बदला 365 दिनों में

Trending news