यूपी चुनाव: नाराज समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, जीते गए प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट न मिलने की बात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1122003

यूपी चुनाव: नाराज समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, जीते गए प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट न मिलने की बात

SP Letter to ECI: इस पत्र में लिखा गया था कि औरैया की दिबियापुर सीट पर सपा प्रत्याशी प्रदीप यादव को जीत मिली है, लेकिन आर.ओ. ने उन्हें सर्टिफिकेट नहीं दिया...

यूपी चुनाव: नाराज समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, जीते गए प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट न मिलने की बात

Samajwadi Party Letter to Election Commission: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के महोत्सव का समापन्न हो गया है. इसी के साथ यूपी के जनादेश ने भाजपा के हाथ में फिर सत्ता की कमान थमा दी है. इसी बीच समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है, जिसके लिए आयोग को पत्र भेजा है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने पत्र में लिखा है कि सपा के विजयी कैंडिडेट्स को प्रमाण पत्र नहीं दिए जा रहे हैं.

महाराजगंज चुनाव रिजल्ट 2022: नौतनवा से दो बाहुबलियों का किला ढहा, 4 सीटों पर BJP का कब्जा

कार्रवाई करने की मांग की थी
बीते दिन जारी किए गए पत्र में उन्होंने यह भी लिखा था कि कई जगहों पर काउंटिंग रोक दी गई थी. ऐसे में उन्होंने इलेक्शन कमीशन से अपील की थी कि इन जगहों पर कार्रवाई करें ताकि जीतने वाले समाजवादी पार्टी उम्मीदवारों के हाथ में सर्टिफिकेट आ सके.

कई जगहों से आई है ऐसी शिकायत
इस पत्र में लिखा गया था कि औरैया की दिबियापुर सीट पर सपा प्रत्याशी प्रदीप यादव को जीत मिली है, लेकिन आर.ओ. ने उन्हें सर्टिफिकेट नहीं दिया. वहीं, ऐसी ही कंप्लेंट 131 विधानसभा कटरा, शाहजहांपुर को लेकर भी आई है. नरेश उत्तम का आरोप है कि समाजवादी पार्टी प्रत्याशी राजेश यादव को भी प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है.

उन्नाव चुनाव रिजल्ट 2022: पुरवा में पहली बार खिला कमल तो सदर में लगी जीत की हैट्रिक

इन सीटों से भी मिली शिकायत
ऐसे ही आरोप बाराबंकी की कुर्सी सीट पर, प्रतापगढ़ की रानीगंज सीट पर, कन्नौज की छिबरामऊ और तिर्वा सीट पर, सिद्धार्थनगर की डुमरियागंज सीट को लेकर भी लगाए गए हैं. अब नरेश उत्तम की आयोग से अपील है कि सभी सीटों पर विजेताओं को प्रमाण पत्र दिलवा दें. 

काउंटिंग बंद होने की भी कही गई बात
इतना ही नहीं, नरेश उत्तम में पत्र में लिखकर बताया था कि 306 विधानसभा डुमरियागंज में मतगणना बंद होने की बात सामने आई थी. जानकारी के लिए बता दें कि यूपी में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ की बीजेपी सरकार बनने वाली है. हालांकि, पार्टी के कई बड़े चेहरे इस बार चुनाव हार गए.

WATCH LIVE TV

Trending news