संभल: शफीकुर्र रहमान बर्क के शरीर में घुसी बाबर की आत्मा, ये रूह बनकर सपा सांसद के शरीर में घूमती रहती है-आचार्य प्रमोद कृष्णम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1421004

संभल: शफीकुर्र रहमान बर्क के शरीर में घुसी बाबर की आत्मा, ये रूह बनकर सपा सांसद के शरीर में घूमती रहती है-आचार्य प्रमोद कृष्णम

कल्कि पीठाधीश्वर ने बयान देकर नोटों पर गणेश लक्ष्मी की तस्वीर छापे जाने की अरविंद केजरीवाल की मांग का भी समर्थन किया है.

संभल: शफीकुर्र रहमान बर्क के शरीर में घुसी बाबर की आत्मा, ये रूह बनकर सपा सांसद के शरीर में घूमती रहती है-आचार्य प्रमोद कृष्णम

सुनील सिंह/संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में कल्कि महोत्सव के उद्घाटन समारोह में कांग्रेस पार्टी के नेता और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विवादित बयान देकर समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क पर निशाना साधा है.  यह विवादित बयान मंगलवार की देर रात एंचोडा कबोह में कल्कि महोत्सव के उद्घाटन समारोह के दौरान दिया.

शफीकुर्र रहमान वर्क के अंदर बाबर की आत्मा
कल्कि पीठाधीश्वर और कांग्रेस पार्टी के नेता प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि सपा सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क के शरीर में बाबर की आत्मा है. बाबर की यह आत्मा रूह बनकर सपा सांसद के शरीर में घूमती रहती है. 

अरविंद केजरीवाल का किया समर्थन
कल्कि पीठाधीश्वर ने बयान देकर नोटों पर गणेश लक्ष्मी की तस्वीर छापे जाने की अरविंद केजरीवाल की मांग का भी समर्थन किया है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अरविंद केजरीवाल की इस मांग के मामले में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है , कि लक्ष्मी की जरूरत सभी को होती है इसलिए लक्ष्मी सिर्फ हिंदूओ की ही नहीं है बल्कि सभी धर्म और जाति के लोगों की है. लक्ष्मी आस्था का नहीं आर्थिक व्यवस्था का मुद्दा है.प्रमोद कृष्णम ने नोटों पर गणेश लक्ष्मी की तस्वीर के साथ कल्कि भगवान और भारत माता की तस्वीर भी छापे जाने की मांग की है.

बीजेपी पर साधा निशाना
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गुजरात में कॉमन सिविल कोड लागू किए जाने की तैयारी के मामले में बीजेपी पर भी निशाना साधा है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बीजेपी को झूठ का बेताज बादशाह बताते हुए बयान देकर कहा है कि बीजेपी कॉमन सिविल कोड के नाम पर फायदा उठाने के लिए सियासत कर रही है. कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि बीजेपी की नीयत साफ है तो बीजेपी पार्लियामेंट में बिल पेश कर कॉमन सिविल कोड को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करें और यह भी स्पष्ट करें की कॉमन सिविल कोड लागू होने के बाद आरक्षण नीति का क्या होगा?

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 2 नवंबर के बड़े समाचार

Trending news