Shahjahanpur: बदायूं और बरेली में सप्लाई से पहले 1 करोड़ 60 लाख की स्मैक जब्त, सामने आया नशे के कारोबार का पंजाब कनेक्शन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1291050

Shahjahanpur: बदायूं और बरेली में सप्लाई से पहले 1 करोड़ 60 लाख की स्मैक जब्त, सामने आया नशे के कारोबार का पंजाब कनेक्शन

शाहजहांपुर: योगी की पुलिस ने प्रदेशभर में नशे के काले कारोबार के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है. आए दिन पुलिस नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में शाहजहांपुर से एक ऐसा शातिर तस्कर गिरफ्तार किया गया है जो पंजाब से नशीले पदार्थ उत्तरप्रदेश लेकर आता था. यहां बदायूं और बरेली जैसे जनपदों में उसकी बिक्री करता था. पुलिस ड्रग्स के इस पूरे नेटवर्क का खुलासा करने में जुटी है.

Shahjahanpur: बदायूं और बरेली में सप्लाई से पहले 1 करोड़ 60 लाख की स्मैक जब्त, सामने आया नशे के कारोबार का पंजाब कनेक्शन

शिवकुमार/शाहजहांपुर: अवैध मादक पदार्थों की तस्कीर के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.  उत्तरप्रदेश पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर प्रदेश भर में लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस मुहिम चला रही है. इसी कड़ी में शाहजहांपुर पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि नशे के कारोबार में शामिल आरोपी की जड़ें कई राज्यों तक फैली हैं. आरोपी के पास से एक करोड़ 60 लाख रुपये कीमत की स्मैक बरामद हुई है. पकड़ा गया स्मैक तस्कर बदायूं जिले का रहने वाला है. स्मैक तस्कर से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर मादक पदार्थों की तस्करी के दूसरे मामलों का खुलासा करने में जुटी है. थाना जैतीपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक स्मैक तस्कर इलाके में स्मैक की तस्करी के लिए आने वाला है. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर थाना जैतीपुर रोड ग्राम नगारिया खुर्द के पास से पकड़ा. 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के सबसे पावरफुल IAS ने जानिए क्यों त्याग दी लग्जरी कार

अवैध तस्करी का पंजाब कनेक्शन
पुलिस ने तलाशी लेने पर 400 ग्राम स्मैक आरोपी के पास से जब्त किया. पुलिस गिरफ्त में आए स्मैक तस्कर का नाम ओमपाल सिंह बताया जा रहा है, जो बदायूं जिले के थाना बिनावर का बताया गया है.  पुलिस को इनवेस्टिगेशन में पता चला कि स्मैक तस्कर पंजाब से सस्ते दाम में स्मैक खरीद कर आसपास के जनपद जैसे बरेली और बदायूं में सप्लाई करता था. होटल, रेस्टोरेंज और ढाबा में अवैध पदार्थों की सबसे अधिक खपत कराई जाती थी. एसपी शाहजहांपुर एस आनंद के मुताबिक इन दिनों मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस की कोशिश है कि नशे के कारोबार में शामिल लोगों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे किया जाए. पंजाब राज्य सरकार ने भी पिछले दिनों अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ व्यापक मुहिम शुरू की थी. बावजूद इसके अवैध मादक पदार्थों के काले कारोबार की जड़े इतनी गहरी हैं कि इस पर रोक नहीं लग पा रही है.

 

Trending news