गाड़ी छोड़ने के नाम पर मांगे 80 हजार रुपये, नाराज किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने RTO आफिस के गेट पर जड़ा ताला
Advertisement

गाड़ी छोड़ने के नाम पर मांगे 80 हजार रुपये, नाराज किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने RTO आफिस के गेट पर जड़ा ताला

शामली जनपद में किसानों की गाड़ी पकड़ने के बाद उनसे करीब लाखों रुपये की मांग करने के मामले में भारतीय किसान यूनियन तोमर ने आरटीओ ऑफिस में ताला लगाकर धरना देना शुरू कर दिया है.

गाड़ी छोड़ने के नाम पर मांगे 80 हजार रुपये, नाराज किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने RTO आफिस के गेट पर जड़ा ताला

श्रवण शर्मा/शामली: शामली जनपद में किसानों की गाड़ी पकड़ने के बाद उनसे करीब लाखों रुपये की मांग करने के मामले में भारतीय किसान यूनियन तोमर ने आरटीओ ऑफिस में ताला लगाकर धरना देना शुरू कर दिया है. यूनियन ने आरटीओ कार्यालय के लोगों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन धरना देना शुरू कर दिया है.

यूपी-उत्तराखंड हलचल: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आज, प्रियंका गांधी का ''लड़की हूं, लड़ सकती हूं'' मार्च समेत इन खबरों पर भी रहेगी नजर

क्या है पूरा मामला?
दरअसल मामला सामने जनपद के किसानों का है, जहां पर एक किसान अपनी सब्जी की फसल बेचने के लिए मंडी लाता है. रास्ते में आरटीओ ने किसान सतपाल की गाड़ी पकड़ ली और गाड़ी छोड़ने की एवज में आरटीओ ऑफिस के किसी व्यक्ति ने 80,000 रुपये की मांग की.  पीड़ित व्यक्ति भारतीय किसान यूनियन तोमर के संगठन से जुड़ा हुआ है. पीड़ित किसान ने अपने पदाधिकारियों को घटना से अवगत कराया.

भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने की आरटीओ ऑफिस में तालाबंदी 
वहीं 80,000 रुपये की वसूली की मांग से नाराज होकर भारतीय किसान यूनियन तोमर के सभी पदाधिकारी आरटीओ ऑफिस में तालाबंदी करते हुए बाहर धरने पर बैठ गए. इस मामले में भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रदेश महामंत्री का कहना है कि एक किसान अपनी आलू की फसल बेचने के लिए शामली आता है तो आरटीओ उसकी गाड़ी पकड़ लेता है और इसकी एवज में वह लोग अस्सी हजार रुपयों की मांग करते हैं. 

आरटीओ ऑफिस लेता है मोटी रकम
यूनियन का कहना है कि आरटीओ ऑफिस में इनके लोग गाड़ी छोड़ने के नाम पर मोटी रकम वसूलते हैं तो किसान अब अपनी फसल कहां बेचने जाएगा और कैसे हो खेतों से अपनी फसल मार्केट तक लाएगा? इसी पर सवाल खड़ा करते हुए उन लोगों ने आरटीओ ऑफिस में तालाबंदी करते हुए अनिश्चितकालीन धरना देना शुरू कर दिया है.

Vastu Tips: नीले रंग की बाल्टी मे रखा पानी चमका देगा आपकी किस्मत, कर्ज से छुटकारा पाने के लिए सुबह करें ये काम

WATCH LIVE TV

Trending news