Shilpi Raj Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री की ट्रेंडिंग क्वीन सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) और सुपर सिंगर राकेश तिवारी (Rakesh Tiwari) का नवरात्रि स्पेशल सॉन्ग (Navratri Special Song) गीत ‘बानी असरे में माई' रिलीज किया गया है. यहां देखें वीडियो सॉन्ग...
Trending Photos
New Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक जगत में नवरात्रि स्पेशल सॉन्ग (Navratri Special Song) रोजाना रिलीज किए जा रहे हैं. इन सांग्स को दर्शकों द्वारा पसंद भी किया जा रहा है. आज से शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुके हैं. इस नवरात्रि को स्पेशल बनाने के लिए भोजपुरी इंडस्ट्री की ट्रेंडिंग क्वीन सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) और सुपर सिंगर राकेश तिवारी (Rakesh Tiwari) का देवी गीत ‘बानी असरे में माई' रिलीज किया गया है.
इस वीडियो सॉन्ग में शिल्पी राज (Shilpi Raj) की आवाज पर क्यूट गर्ल सबा खान (Saba Khan) थिरकती नजर आ रही हैं. निर्माता रत्नाकर कुमार निर्मित ‘बानी असरे में माई' सॉन्ग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है. जो दर्शकों के बीच धूम मचा रहा है. गाने की शुरूआत में शिल्पी राज की काज पर सबा खान लिपसिंग करते हुए गाती हैं. अखियां निहारता दिलवा पुकारता दोनों हाथ जोड़ माई दिया बाती बाड़त कौन ऐसी गलती हमसे फिर हो गईल माई जो आ वेमें इतनी देर हो गइल बोलो माई कहां इतनी वेल हो गइल जो आबे में इतनी देर हो गइल.
नीचे देखें वीडियो सॉन्ग
इन देवी गीत को राकेश तिवारी और शिल्पी राज ने बड़े ही सादगीभरे अंदाज में गाया है। ये दोनों की जोड़ी इस समय भोजपुरी इंडस्ट्री में राज कर रही है, वहीं अगर बात सबा खान की करे तो इन्होंने कुछ ही समय में अपनी फैन फॉलोइंग में बहुत ही ज्यादा इजाफा कर लिया है. इस लिए इन्हें इंडस्ट्री की क्यूट गर्ल भी कहा जाता है.‘बानी असरे में माई' के सिंगर राकेश तिवारी और शिल्पी राज हैं. इनमें सबा खान ने फीचर किया है. गाने के बोल सूरज बेदर्दी ने लिखें है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इन म्यूजिक मिक्स मास्टर अजय सिंह (AJ) ने किया है. इसका निर्देशन रवि पंडित ने किया है. कोरियोग्राफी विशाल गुप्ता की है.