Lucknow news: बीवी के महंगे शौक ने बर्बाद कर दिया, लखनऊ में सेना के अफसर ने लगाई गुहार, अतुल सुभाष जैसा केस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2554904

Lucknow news: बीवी के महंगे शौक ने बर्बाद कर दिया, लखनऊ में सेना के अफसर ने लगाई गुहार, अतुल सुभाष जैसा केस

Lucknow Hindi News: लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पर पत्नी के महंगे शौक और अवैध संबंध की वजह से शादीशुदा जिंदगी तबाह हो गई. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है? 

Lucknow News

Lucknow News: लखनऊ में स्क्वाड्रन लीडर अभिषेक प्रताप सिंह और उनकी अधिकारी पत्नी अंकिता सिंह के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया है. पति-पत्नी दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. स्क्वाड्रन लीडर का कहना है कि पत्नी के महंगे शौक और अवैध संबंध उनकी शादीशुदा जिंदगी में दरार की वजह बने, वहीं पत्नी ने पति को "साइको" बताते हुए उनके आरोपों को निराधार करार दिया है.

शादी और शुरुआत
अभिषेक ने बताया कि 2016 में लखनऊ में पोस्टिंग के लिए उन्होंने अंकिता से शादी की. फरवरी 2016 में कोर्ट मैरिज और नवंबर में रीति-रिवाज से शादी के बाद दोनों लखनऊ में रहने लगे. कुछ समय बाद पत्नी की महंगी जीवनशैली और उनके व्यवहार पर सवाल उठाने पर रिश्तों में खटास आ गई.

महंगे शौक और बैंक लेन-देन पर आरोप
अभिषेक के मुताबिक, अंकिता के स्टेट बैंक अकाउंट में बड़े पैमाने पर लेन-देन हो रहा था. जब उन्होंने इसका कारण पूछा तो टालमटोल कर जवाब दिया गया.  उन्होंने दावा किया कि पत्नी और उनकी मां के खातों में सहयोगी कर्मचारी से पैसे ट्रांसफर किए गए.

अबॉर्शन और केस
अभिषेक ने यह भी आरोप लगाया कि शादी के बाद उनकी पत्नी ने 2-3 बार गर्भपात कराया. 2018 में अंकिता ने उन पर, उनके माता-पिता और भाई पर घरेलू हिंसा का केस कर दिया. अभिषेक का दावा है कि इस मामले में झूठे दस्तावेज बनाए गए. पत्नी का सहायक लेखाकार अंकित यादव के साथ अवैध संबंध है. दोनों ने होटल एलोरा हेरिटेज रिसोर्ट (औरंगाबाद) और ले लोटस होटल (वाराणसी) में एक साथ समय बिताया.

पत्नी का पलटवार
अंकिता ने पति के सभी आरोपों को मनगढ़ंत बताते हुए कहा कि उनके पति मानसिक रूप से अस्थिर हैं. मेरे खिलाफ कई शिकायतें की गईं, जिनका मैंने पुलिस और एसीपी के सामने जवाब दिया. उनके सभी आरोप झूठे हैं. उन्होंने मुझे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया, जिसकी शिकायत मैंने पुलिस में दर्ज कराई है. 

मामले की जांच जारी
यह मामला गोमती नगर थाने में दर्ज है और एसीपी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी शिकायतें दी हैं, और अब यह देखना होगा कि जांच में क्या सच सामने आता है. 

इसे भी पढे़: Explainer: 54 साल पहले बना दहेज कानून खुद कठघरे में, 10 सालों में दोगुने हुए मामले, नहीं रुकी कुप्रथा

बीवी को 5 करोड़ रुपये दो... अलग रह रही बीवी को गुजारा भत्ता, अतुल सुभाष केस के बीच सुप्रीम कोर्ट का आदेश

 

Trending news