शिवपाल यादव ने कहा कि हमारी प्राथमिकता समाजवादी पार्टी है. राजनीति में संभावनाएं कभी खत्म नहीं होती हैं. अभी चुनाव में पांच माह का समय है. अगर सपा से बात नहीं बनती है, तो दूसरे विकल्प खुले हुए हैं.
Trending Photos
आगरा: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से बाहर होने के बाद शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने अपना अलग दल प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party, प्रसपा) बनाया था, जिसका चुनाव चिन्ह 'चाबी' है. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उम्मीदवार उतारे थे लेकिन जमानत जब्त हुई. अब 2022 यूपी चुनाव को लेकर शिवपाल यादव आशावान हैं. उन्होंने 12 अक्टूबर से भगवान कृष्ण की धरती मथुरा से 'सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा' (Samajik Parivartan Rath Yatra) निकाली है, जो यूपी कवर करेगी. शिवपाल का रथ बुधवार को आगरा से फिरोजाबाद के लिए रवाना हुआ.
शिवपाल ने अपनी रथ यात्रा को दो युगों की यात्रा बताया
मीडिया से मुखातिब होने पर प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने अपनी रथ यात्रा को दो युगों की यात्रा बता दिया. दरअसल, उनका कहना था कि श्रीकृष्ण की जन्मभूमि से शुरू हुई प्रसपा की सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में समाप्त होगी. यानी उनकी पार्टी की सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा द्वापर युक से त्रेता युग की ओर जा रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रीकृष्ण का जन्म द्वापर युग में हुआ था, जबकि भगवान श्रीराम का त्रेता युग में. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि भाजपा को सत्ता हटाने के लिए समान विचारधारा वाले सभी दलों से गठबंधन के दरवाजे खुले हैं.
आभार आगरा... pic.twitter.com/3jus1B7E15
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) October 13, 2021
राजनीति में संभावनाएं कभी खत्म नहीं होती हैं: शिवपाल
शिवपाल यादव ने कहा कि हमारी प्राथमिकता समाजवादी पार्टी है. राजनीति में संभावनाएं कभी खत्म नहीं होती हैं. अभी चुनाव में पांच माह का समय है. अगर सपा से बात नहीं बनती है, तो दूसरे विकल्प खुले हुए हैं. दूसरी ओर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav's Vijay Rath Yatra) भी सपा की विजय रथ यात्रा लेकर यूपी भ्रमण पर निकले हैं. बुधवार को उनका रथ हमीरपुर में था, यहां शिवपाल के बारे में पूछे जाने पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि वह भी भाजपा को हराने निकले हैं, लेकिन गठबंधन के सवाल पर चुप्पी साध गए.
रथ यात्रा के दौरान जनपद फिरोजाबाद में उमड़े विशाल जन सैलाब से मिले स्नेह व समर्थन से अभिभूत हूं।
आप सभी का आभार... pic.twitter.com/GX42uqe3w6— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) October 13, 2021
BJP सरकार की सच्चाई जनता के सामने लाने निकले हैं
शिवपाल यादव ने विपक्ष के मुद्दाविहीन ने होने के सवाल पर कहा कि वर्तमान केंद्र और प्रदेश सरकार ने बहुत मुद्दे दिए हैं. मुद्दों की कोई कमी नहीं है. इस समय महंगाई, बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. केंद्र सरकार ने ऐसे-ऐसे कानून पास किए, जिसकी वजह से हर वर्ग परेशान है. किसान 10 माह से सड़क पर हैं, 500 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में भय का माहौल है. गरीबी, भ्रष्टाचार चरम पर है. भाजपा सरकार की सच्चाई जनता के सामने लाने के लिए ही मैंने सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा की शुरुआत की है.
WATCH LIVE TV