शिवपाल यादव की ट्विटर प्रोफाइल के बदले रंग, क्या हैं इसके सियासी मायने?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1148172

शिवपाल यादव की ट्विटर प्रोफाइल के बदले रंग, क्या हैं इसके सियासी मायने?

Shivpal Yadav:  बीते शनिवार को शिवपाल सिंह यादव इटावा पहुंचे थे, ताकि परिषद चुनाव में अपने राइट टू वोट का प्रयोग कर सकें. शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह यह तो नहीं बता सकते कि वोट किसको दिया, लेकिन जिसको भी दिया वह जीतेगा जरूर...

शिवपाल यादव की ट्विटर प्रोफाइल के बदले रंग, क्या हैं इसके सियासी मायने?

Shivpal Yadav Twitter DP: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचा शिवपाल सिंह यादव के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें जोर पकड़े हुए हैं. ऐसे में शिवपाल कुछ न कुछ नया कर इन अटकलों को और बढ़ावा दे देते हैं. बीते शनिवार को परिषद चुनाव के लिए वोट डाला और उसके बाद वापस आकर अपने ट्विटर अकाउंट में कुछ बदलाव किया. प्रसपा मुखिया शिवपाल यादव ने ब्लैक एंड व्हाइट ट्विटर प्रोफाइल पिक्चर लगाई और लिखा 'हैं तैयार हम.'

लखनऊ में लागू हुई धारा-144, इन चीजों पर रहेगी पाबंदी, जानें क्या नहीं कर सकते

गौरतलब है कि बीते शनिवार को शिवपाल सिंह यादव इटावा पहुंचे थे, ताकि परिषद चुनाव में अपने राइट टू वोट का प्रयोग कर सकें. शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह यह तो नहीं बता सकते कि वोट किसको दिया, लेकिन जिसको भी दिया वह जीतेगा जरूर. अपने आगे के प्लान के बारे में बताते हुए उन्होंने कुछ क्लियर तो नहीं किया, लेकिन यह जरूर कहा कि इंतजार करिए सब पता लग जाएगा. बहुत जल्दी सुखद संदेश मिलेगा.

डीपी बदलने के कई मायने
शिवपाल यादव के डीपी बदलने के एक्शन को अलग-अलग तरह से देखा जा रहा है. अब फिर से चर्चा हो रही है कि शिवपाल यादव अपनी पार्टी को रिवाइव करने की कोशिश में हैं. मालूम हो, इस विधानसभा चुनाव से पहले शिवपाल यादव अपने भतीजे और अखिलेश यादव के साथ जुड़े और समाजवादी गठबंधन की सरकार बनाने के लिए पूरी कोशिश की. हालांकि, 10 मार्च को जैसे ही नतीजे सपा के खिलाफ दिखे, उनके तेवर भी बदलते दिखने लगे. फिर उन्हें, सपा विधायक दल की बैठक में भी आमंत्रित नहीं किया गया. ऐसे में नाराज शिवपाल चाचा कोई बड़ा एक्शन लेने के मूड में हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news