रवि कुमार गुप्ता/बलरामपुर: यूपी के बलरामपुर (Balrampur) में सपा नेता व तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष फिरोज खान उर्फ़ पप्पू (Firoz Khan) की हत्या कर दी गई है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. तुलसीपुर नगर व सीएचसी तुलसीपुर में भारी संख्या में पुलिस भर्ती तैनात कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी-उत्तराखंड आज की हलचल: पूरे दिन कौन सी खबरों पर रहेगी पैनी नजर ? फटाफट डालें एक नजर


ये है पूरी घटना
ये घटना तुलसीपुर थाना क्षेत्र के नगर की. ये वारदात मंगलवार देर शाम करीब 11:00 बजे की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू लखनऊ गए हुए थे और वापस लौट कर जरवा रोड स्थित अपने आवास जा रहे थे. घर की गली के मोड़ के निकट पान दुकान पर वह सिगरेट खरीदने लगे. ऐसा बताया जा रहा है कि अचानक अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया. धारदार हथियार से गला रेतने के बाद उन पर कई वार किए जिससे उनकी घर के सामने दर्दनाक मौत हो गई.


आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बनी टीम, जांच में जुटी पुलिस
आसपास के लोग उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक सपा नेता व पूर्व अध्यक्ष फिरोज पप्पू की पत्नी कहकशां फिरोज इस वक्त नगर पंचायत तुलसीपुर की अध्यक्ष हैं. एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. हमलावरों की तलाश की जा रही है. मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है.


कांग्रेस के पास तीन से चार प्रदेश बचे हैं, बीजेपी वह तो कम से कम छोड़ दे- कुमार विश्वास


जेपी नड्डा ने दिया अखिलेश और माया को चैलेंज, कहा- 'ऐसी जन विश्वास यात्रा निकालने की हिम्मत कर सकते हैं'


काशी विश्वनाथ मंदिर में अगले आदेश तक नहीं होंगे VIP दर्शन, जानें क्यों लिया गया फैसला?


WATCH LIVE TV