सपा-RLD गठबंधन प्रत्याशी सहित 25 के खिलाफ राष्ट्रदोह का केस, आपत्तिजनक नारे लगने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्रवाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1087836

सपा-RLD गठबंधन प्रत्याशी सहित 25 के खिलाफ राष्ट्रदोह का केस, आपत्तिजनक नारे लगने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्रवाई

वीडियो वायरल होने व मुकदमा दर्ज होने के बाद उम्मीदवार डॉक्टर नीरज ने प्रेस वार्ता कर इस मामले को विपक्षियों की साजिश बताया. इतना ही नहीं उन्होंने वायरल वीडियो की जांच की मांग की है. 

सपा-RLD गठबंधन प्रत्याशी सहित 25 के खिलाफ राष्ट्रदोह का केस, आपत्तिजनक नारे लगने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्रवाई

राजवीर चौधरी/बिजनौर: बिजनौर सदर सीट से सपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार डॉक्टर नीरज चौधरी के कार्यक्रम में आपत्तिजनक नारे लगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने उम्मीदवार समेत 25 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ किया राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है. 

बिजनौर में गुरुवार को एक वीडियो  जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को पुलिस सपा-रालोद गठबन्धन उम्मीदवार डॉक्टर नीरज चौधरी का बता रही है. और पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर ही गठबन्धन उम्मीदवार डॉक्टर नीरज चौधरी सहित 25 अज्ञात लोगों के ऊपर राष्ट्रद्रोह सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. 

प्रवीण रंजन सिंह एसपी सिटी बिजनौर ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गठबंधन प्रत्याशी की उपस्थिति में आपत्तिजनक नारे लगाए जा रहे हैं, इसका संज्ञान लेते हुए तत्काल कोतवाली नगर बिजनौर में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. अन्य विधिक कार्रवाई की जारी है.'

वहीं, इस वीडियो वायरल होने व मुकदमा दर्ज होने के बाद उम्मीदवार डॉक्टर नीरज ने प्रेस वार्ता कर इस मामले को विपक्षियों की साजिश बताया. इतना ही नहीं उन्होंने वायरल वीडियो की जांच की मांग की है. उम्मीदवार का कहना है कि वायरल वीडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं बल्कि 'आकिब भाई जिंदाबाद' के नारे लगे हैं. इस वीडियो की जांच की मांग की गई है.  वीडियो की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि वायरल वीडियो असली है या नकली. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news