5 जुलाई से सदस्यता अभियान चलाएगी सपा, जानिए पार्टी ने बनाए कौन से नियम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1244178

5 जुलाई से सदस्यता अभियान चलाएगी सपा, जानिए पार्टी ने बनाए कौन से नियम

पहले विधानसभा चुनाव फिर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को करारा झटका लगा है. इस बीच 30 जून को समाजवादी पार्टी के तीन हजार कार्यकर्ताओं की प्रारंभिक सदस्यता ख़त्म हो गई. ऐसे में पार्टी 5 जुलाई से सदस्यता अभियान चलाने जा रही है. इसके लिए पार्टी की ओर से कुछ ख़ास नियम तय किए गए हैं.

5 जुलाई से सदस्यता अभियान चलाएगी सपा, जानिए पार्टी ने बनाए कौन से नियम

विशाल रघुवंशी/लखनऊ:  लोकसभा उपचुनाव में भी बड़ी सियासी शिकस्त झेलने के बाद समाजवादी पार्टी 5 जुलाई से प्रदेशभर में सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है. अभियान की शुरुआत लखनऊ स्थिति पार्टी मुख्यालय से राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे. सदस्यता अभियान से पहले अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी का विश्वास ऐसी राज व्यवस्था में है, जिसमें आर्थिक एवं राजनीतिक सत्ता का विकेन्द्रीकरण हो. 

तीन हजार कार्यकर्ताओं की सदस्यता समाप्त
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन के एक दिन पहले लखनऊ के तीन हजार कार्यकर्ताओं की प्रारंभिक और सक्रिय सदस्यता ख़त्म हो गई. पांच साल के लिए बने इन प्रारंभिक और सक्रिय सदस्यों की सदस्यता की अवधि 30 जून को पूरी हो गई थी. ऐसे में ये सभी पार्टी से बाहर हो गए हैं. समाजवादी पार्टी 16 जून से सदस्यता अभियान की शुरुआत करने की तैयारी में थी. लेकिनआजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव के चलते यह अभियान शुरू नहीं हो सका. 

पार्टी ने तय किए हैं ख़ास नियम
सपा ने जून 2017 में सदस्यता अभियान चलाया था. पार्टी के संविधान के अनुसार पार्टी में पहले प्रारंभिक सदस्यता लेना अनिवार्य होता है. इसके बाद यह प्रारंभिक सदस्य 20 रुपये की पर्ची काटकर 50 नए सदस्यों को अपने साथ जोड़ता है तब जाकर प्रारंभिक सदस्य को सक्रिय सदस्य बनाया जाता है.

100 दिन का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे CM Yogi,अगले 6 महीने का प्लान भी जनता के सामने रखा जाएगा

उपचुनाव में सपा को लगा बड़ा झटका
कुछ दिन पहले ही समाजवादी पार्टी को लोकसभा के लिए उपचुनाव में करारा झटका लगा है. उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा ने सपा को करारा झटका देते हुए दोनों सीटों पर कब्जा कर लिया. आजमगढ़ में भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ और रामपुर से घनश्याम लोधी ने समाजवादी पार्टी के आसिम रजा को करारी शिकस्त दी थी.

WATCH LIVE TV

Trending news