Trending Photos
राम अनुज/देहरादून: कोरोना के मामले बढ़ने के बाद स्पा और जिम पर तालेबंदी की गई थी. कोरोना लहर के बाद जब स्थिति सामान्य हुई तो स्पा सेंटर दोबारा शुरू कराए गए. शासन स्तर पर स्पा सेंटर को लेकर नई नियमावली तैयार की जा रही है. जल्द ही स्पा के संचालन के लिए नए नियम लागू होंगे. इसके मद्देनजर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने आयोग कार्यालय में बोर्ड बैठक की.
सदस्यों के रिक्त पदों पर जल्द होगी नियुक्ति
आपको बता दें कि स्पा के संचालन के लिए कई नियमों और शर्तों का पालन करना होगा. बैठक में बोर्ड सदस्यों के रिक्त पदों को भरने हेतु शासन स्तर पर पत्राचार किए जाने को लेकर निर्देश दिया गया. साथ ही दूर-दराज क्षेत्रों से परामर्श लेने के लिए देहरादून पहुंचने वाली पीड़ित महिलाओं को कम से कम एक सप्ताह ठहरने के लिए 10 से 12 कमरों की व्यवस्था करने के लिए शासन को निर्देश दिया गया.
Pauri Garhwal: अफ्रीकन स्वाईन फ्लू ने दी दस्तक, मारे जाएंगे 300 संक्रमित सूअर
बाल सुधार गृह को लेकर निर्देश
बता दें कि बैठक में बंद पड़े बाल सुधार गृहों को संचालित किए जाने, शासन द्वारा आयोग को जागरूकता कार्यक्रम हेतु अतिरिक्त बजट उपलब्ध कराने, पूर्व अध्यक्ष की तरह निवर्तमान अध्यक्ष के मानदेय में भी बढ़ोत्तरी किए जाने को लेकर भी सकारात्मक बात हुई.
फरियादियों के ठहरने की होगी व्यवस्था
इसी के साथ ही महंगाई को देखते हुए गाड़ी में पेट्रोल का पैसा बढ़ाने सम्बन्धी कई विषयों पर गहनता से विचार-विमर्श हुआ. इसके लिए बाकायदा प्रस्ताव भी पारित किया गया. इसके अतिरिक्त बैठक में कई मामले प्रकाश में आए. जैसे आयोग कार्यालय शहर से काफी दूर स्थित है, जिसमें महिलाओं को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, आयोग का कार्यालय शहर के बीच में करने को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए.
कई मामलों में प्रस्ताव हुए पारित
आपको बता दें कि कई बिंदुओं पर गम्भीरता से विचार करते हुए शासन स्तर पर दोबारा पत्राचार किए जाने सम्बन्धी प्रस्ताव पारित किया गया. अध्यक्ष ने उपाध्यक्षों को आदेशित किया गया कि वह स्वयं द्वारा किए गए सभी कार्यों की मासिक रिपोर्ट बनाकर आयोग को भेजें.
Bhojpuri Film: अपकमिंग मूवी संघर्ष-2 में कौन होगी खेसारी लाल की हीरोइन?
स्पा सेंटर को लेकर हुई चर्चा
दरअसल, इस बैठक में स्पा सेंटर को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई. जानकारी के मुताबिक इसके संचालन से सम्बन्धित नियमावली पर भी शासन स्तर पर अतिशीघ्र नियमावली लागू की जाएगी. जिसको लेकर दोबारा पत्राचार किया जाएगा.
ये लोग हुए बैठक में शामिल
बैठक का संचालन आयोग की सदस्य सचिव कामिनी गुप्ता ने किया. इस बैठक में आयोग की उपाध्यक्ष, ज्योति (साह) मिश्रा, अल्मोड़ा एवं उपाध्यक्ष, शायरा बानो ऊधमसिंह नगर एवं आयोग के विधि अधिकारी, दयाराम सिंह एवं शानू रावत, कनिष्ठ सहायक द्वारा प्रतिभाग किया गया. बता दें कि आयोग के विधि अधिकारी दयाराम सिंह ने कार्यक्रम का समापन करते हुए समस्त पदाधिकारियों का धन्यवाद किया.