SRH vs KKR Head To Head: पिछली हार का बदला ले पाएगी केकेआर या हैदराबाद फिर मारेगी बाजी, देखें हेड टू हेड आंकड़े
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1680182

SRH vs KKR Head To Head: पिछली हार का बदला ले पाएगी केकेआर या हैदराबाद फिर मारेगी बाजी, देखें हेड टू हेड आंकड़े

SRH vs KKR Head to Head:  केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल के इस सीजन में एकबार फिर भिड़ने को तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच आज राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. 

SRH vs KKR Head To Head: पिछली हार का बदला ले पाएगी केकेआर या हैदराबाद फिर मारेगी बाजी, देखें हेड टू हेड आंकड़े

SRH vs KKR Head to Head: आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदाराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.अंकतालिका में केकेआर आठवें नंबर पर तो हैदराबाद नौवें नंबर पर है. इस सीजन दोनों टीमों की एक बार भिड़ंत हो चुकी है, जहां बाजी हैदराबाद के हाथ लगी थी. आज के मैच को जीतकर कोलकाता पिछली हार का बदला लेना चाहेगी. 

आज के मैच से जुड़ी डिटेल
मैच नंबर -  47
किन टीमों के बीच मुकाबला - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स 
जगह -राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदाराबाद
टाइम - शाम 7.30 बजे से
ब्रॉडकास्ट - स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग - जियो सिनेमा एप, वेबसाइट 
अंकतालिका में रैंकिंग - कोलकाता नाइटराइडर्स (8th), सनराइजर्स हैदराबाद (9th)

हैदराबाद से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी कोलकाता
इस सीजन दोनों टीमों के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर भिड़ंत हो चुकी है. जहां SRH ने जीत दर्ज की थी. पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रूक के तूफानी शतक की बदौलत 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में नीतीश राणा की 75 रनों की पारी के चलते कोलकाता की टीम भी संघर्ष करती नजर आई लेकिन अंत में SRH ने 23 रनों से मुकाबला जीत लिया. 

SRH और KKR के हेड टू हेड आंकड़े (SRH vs KKR Head to Head)
आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइटराइडर्स और हैदराबाद के बीच अब तक कुल 24 बार भिड़ंत हो चुकी है. जहां केकेआर ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, 9 मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खाते में गए हैं.

केकेआर संभावित XI: 
जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा.

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित XI: 
अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक.

 

Trending news