Trending Photos
चेन्नई: इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू वन डे सीरीज के लिए आज (गुरुवार को) टीम इंडिया की घोषणा होगी. सचिन-युवी फिट नहीं हैं.
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम की जो बुरी गत हुई और एक के बाद एक खिलाड़ी घायल होते गए उससे चयनकर्ताओं के लिए टीम का चयन करना काफी मुश्किल साबित हो सकता है.
मुमकिन है कि गुरुवार को सिर्फ़ पहले दो वन डे के लिए टीम की घोषणा की जाएगी ताकि कुछ सीनियर खिलाड़ियों को बाद में शामिल किया जा सके. इंग्लैंड के साथ वन डे सीरीज 14 अक्तूबर से शुरू हो रही है.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के पैर की उंगली की चोट ठीक नहीं हुई है और युवराज भी फिट नहीं हो पाए हैं.लिहाजा इन दोनों खिलाड़ियों का खेल पाने पर सस्पेंस बना हुआ है.
वीरेंदर सहवाग को लेकर भी अटकलें जारी है. कहा जा रहा है कि उनके कंधे की चोट भी ठीक नहीं हुई है. दूसरी तरफ बीसीसीआई के लिए यह भी मुश्किल होगा कि टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस सीरीज के लिए आराम की मांग की है. अगर ऐसा हुआ तो टीम बिना धोनी के होगी और कप्तानी की कमान कोई और संभालेगा.
भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड दौरे पर मुंह की खानी पड़ी थी जब टेस्ट और वनडे में दोनों में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा था.