बरेली-मुरादाबाद और हरिद्वार समेत कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, जैश-ए-मुहम्मद की चिट्ठी के बाद हाईअलर्ट
Advertisement

बरेली-मुरादाबाद और हरिद्वार समेत कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, जैश-ए-मुहम्मद की चिट्ठी के बाद हाईअलर्ट

धमकी भरा पत्र में भेजने वाले ने अपने को जैश-ए-मुहम्मद का एरिया कमांडर सलीम अंसारी बताया..... चिट्ठी में 21 मई को बरेली सहित हरिद्वार, लक्सर, रुड़की, देहरादून, ऋषिकेश, काठगोदाम, मुरादाबाद रेलवे स्टेशन को उड़ाने धमकी दी गई है. 

बरेली-मुरादाबाद और हरिद्वार समेत कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, जैश-ए-मुहम्मद की चिट्ठी के बाद हाईअलर्ट

अजय कश्यप/बरेली: उत्तर रेलवे के बरेली समेत कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. रविवार शाम उत्तर रेलवे की रुड़की स्टेशन के स्टेशन मास्टर को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की तरफ से मिली है. पत्र मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. आरपी और आरपीएफ अलर्ट मोड़ पर हैं.

कई स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी 
धमकी भरे पत्र में भेजने वाले ने अपने को जैश-ए-मुहम्मद का एरिया कमांडर सलीम अंसारी बताया. चिट्ठी में 21 मई को बरेली सहित हरिद्वार, लक्सर, रुड़की, देहरादून, ऋषिकेश, काठगोदाम, मुरादाबाद रेलवे स्टेशन को उड़ाने धमकी दी गई है. इस चिट्ठी में हरिद्वार के कई धार्मिक स्थलों और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.

इससे पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
गौरतलब हो इससे पहले भी रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की कई धमकियां मिल चुकी है. बरेली जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी ने ट्रेनों के साथी स्टेशन पर भी सुरक्षा बढ़ा दी है. संदिग्ध यात्रियों की जांच पड़ताल की जा रही है. रेलवे ने धमकी भरे पत्र मिलते ही गंभीरता से लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं. हालांकि इस पहले भी इस तरह की चिट्ठी रेलवे को पहले भी मिलते रही हैं. हाल ही में ऐसे एक मामले में जीआरपी ने सहरानपुर में एक शरारती तत्व को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. 

Aaj Ka Rashifal: आज इस राशि के निपट जाएंगे अधूरे काम, सेहत को लेकर ये जातक रहें सावधान, पढ़ें आज का राशिफल

यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 9 मई के बड़े समाचार

WATCH LIVE TV

 

Trending news