Indian Railway News: ट्रेन में सफर के दौरान गलती से भी ना भूलें यह डॉक्यूमेंट, देना पड़ सकता है जुर्माना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1040132

Indian Railway News: ट्रेन में सफर के दौरान गलती से भी ना भूलें यह डॉक्यूमेंट, देना पड़ सकता है जुर्माना

अब टीटीई टिकट चेक करने के दौरान आपका फोटो आईडी प्रूफ भी मांग सकता है. अगर आपके पास आईडी प्रूफ नहीं है तो आपको यात्रा से वंचित तो रखा ही जाएगा साथ ही जुर्माना भी देना पड़ेगा. अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स को साथ रखना ना भूलें. 

Indian Railway News: ट्रेन में सफर के दौरान गलती से भी ना भूलें यह डॉक्यूमेंट, देना पड़ सकता है जुर्माना

नई दिल्ली: अगर आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं तो सबसे पहले यह जरूर देख लें कि आपके पास आपका ट्रेन टिकट (Train Ticket) और फोटो आईडी कार्ड (ID card) हैं या नहीं. अगर आप सफर के दौरान इन्हें साथ में रखना भूले तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं. खासतौर से तब जब आपके पास आपका परिचय पत्र ना हो. इतना ही नहीं आप आगे की यात्रा भी नहीं कर पाएंगे. क्योंकि इंडियन रेलवे (Indian railway) के नियमों के मुताबिक इस स्थिति यह माना जाएगा कि आप बगैर टिकट यात्रा कर रहे हैं. 

UP Board 10th-12th Exam 2022: बड़ी खबर! 10वीं-12वीं की संभावित तिथियों का ऐलान, इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा

अब टीटीई टिकट चेक करने के दौरान आपका फोटो आईडी प्रूफ भी मांग सकता है. अगर आपके पास आईडी प्रूफ नहीं है तो इससे आपको दिक्कत हो सकती है. ऐसा होने पर आपको यात्रा से वंचित तो रखा ही जाएगा साथ ही जुर्माना भी देना पड़ेगा. अगर आप फिजिकल फोटो आईजी साथ नहीं रख पाते हैं या किसी वजह से भूल जाते है तो घबराएं नहीं, आप अपने मोबाइल में रखी आईडी कार्ड की डिजिटल कॉपी भी टीटीई को दिखा सकते हैं. 

खुशखबरी: सीएम योगी और अनुराग ठाकुर ने गोरखपुर अर्थ स्टेशन का किया शुभारंभ, भोजपुरी में भी होंगे कार्यक्रम 

डिज़ीलॉकर में डॉक्यूमेंट्स को सुरक्षित रखें 
आपको बता दें कि अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने डिज़ीलॉकर की सुविधा दी है. इसमें आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, मार्कशीट समेत सभी डॉक्यूमेंट की डिजिटल कॉपी रख सकते हैं. ताकि कभी अचानक इनकी जरूरत पड़ जाएं तो आपको परेशान न होना पड़े और आपका काम भी हो जाए.

विश्व दिव्यांगजन दिवस: CM योगी ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दिव्यांगों को वितरित किया सर्वश्रेष्ठ राज्य स्तरीय पुरस्कार

आईडी प्रूफ के तौर पर इन्हें इस्तेमाल करने की है परमिशन
इंडियन रेलवे ने  वोटर आई कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट, कॉलेज आईडी कार्ड, राष्ट्रीकृत बैंक की पासबुक, बैंक क्रेडिट कार्ड को पहचान पत्र के रूप में यूज करने की मंजूरी देता है.

WATCH LIVE TV

Trending news