संतकबीरनगर: अनियंत्रित कार रेलिंग तोड़कर नाले में गिरी, हादसे में मां -बेटे समेत तीन की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1377977

संतकबीरनगर: अनियंत्रित कार रेलिंग तोड़कर नाले में गिरी, हादसे में मां -बेटे समेत तीन की मौत

संतकबीरनगर जिले में देर रात सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.....

संतकबीरनगर: अनियंत्रित कार रेलिंग तोड़कर नाले में गिरी, हादसे में मां -बेटे समेत तीन की मौत

नीरज त्रिपाठी/संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में झुंगिया पुल के पास रविवार की रात अनियंत्रित होकर एक कार नाले में गिर गई. हादसे में मां बेटे और नाती समेत तीन लोगों की मौत हो गई.  घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को गाड़ी से बाहर निकाला और कब्जे में लेकर मेंहदावल सीएचसी में रखवाया. इसके साथ पुलिस ने सिद्धार्थनगर के बांसी थाना क्षेत्र के तिलोरा गांव में परिवारवालों को हादसे की सूचना दी.

मृतक जितेंद्र पांडेय अपनी मां और 4 वर्षीय बेटे के साथ बखिरा थाना क्षेत्र के अपने ननिहाल बड़गों गांव आए हुए थे. रविवार की रात वह अपने ननिहाल बड़गों से सिद्धार्थ नगर स्थित बांसी थाना क्षेत्र के तिलोरा गांव लौट रहे थे. उनके साथ में 50 वर्षीय माता शीला देवी और 4 वर्षीय बेटा रूद्र भी था. अभी वे लोग बेलहर थाना क्षेत्र के झुंगिया पुल के पास पहुंचे ही थे कि अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर पुल के नीचे नाले में जा गिरी. घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार तीनों को लोगों की मदद से कार से बाहर निकलवाया और सीएचसी मेंहदावल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव के "लाल घाघर" गाने का CUTE गर्ल पर चढ़ा ऐसा खुमार, डांस का दीवाना हुआ इंटरनेट!

Trending news