कौशांबी के नियामतपुर बाग में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, भागीदारी पार्टी एवं राष्ट्र उदय पार्टी की तरफ से भागीदारी को लेकर वंचित, पिछड़ा, दलित एवं अल्पसंख्यक महापंचायत का आयोजन किया गया. इस दौरान शूद्रों को लेकर राजभर ने बड़ा बयान दिया.
Trending Photos
कौशांबी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कौशांबी पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. ओपी राजभर ने कहा कि 'यूपी चुनाव 2022 (UP Chunav 2022) में पूर्वांचल में भाजपा को जमीन नहीं दूंगा, क्योंकि अब पूर्वांचल में उनकी दाल गलने वाली नहीं है. हम ही वोट देते हैं और भाजपा हमसे ही बिजनेस करती है'.
राजा भैया एवं मुलायम सिंह यादव के मुलाकात पर साध लिए चुप्पी
ओपी राजभर से राजा भैया एवं मुलायम सिंह यादव के मुलाकात पर पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध लिया और कहा कि यह राजनीति है. हर किसी से कोई न कोई मिलता रहता है. वहीं, उसने पूछा गया कि योगी जी राम राज्य की बात करते हैं. लेकिन, प्रयागराज में एक ही परिवार के 4 दलितों की हत्या हुई है तो उन्होंने कहा राम राज्य में कौन सी ऐसी बात है शंबूक ऋषि की भी हत्या हुई थी. वह भी शूद्र परिवार से थे. शूद्रों का तो गर्दन काटा ही जाएगा क्योंकि वह अपनी सुरक्षा चाहते हैं, अधिकार चाहते हैं.
ओपी राजभर ने भाजपा पर साधा निशाना
कौशांबी के नियामतपुर बाग में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, भागीदारी पार्टी एवं राष्ट्र उदय पार्टी की तरफ से भागीदारी को लेकर वंचित, पिछड़ा, दलित एवं अल्पसंख्यक महापंचायत का आयोजन किया गया. जहां पर ओमप्रकाश राजभर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान ओपी राजभर ने कहा कि जब तक भाजपा की विदाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग कहते हैं कि हिंदुत्व खतरे में नहीं, बल्कि भाजपा खतरे में है और 2022 में भाजपा की सरकार जा रही है.
डिप्टी सीएम केशव मौर्य पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि पहले तो वह अपना स्टूल बदल लें. तब दुसरों के ऊपर उंगली उठाएं. सीएम योगी के 2014 के बाद भारत का बदलता चेहरा देखा है कि सवाल पर कहा कि हां उन्होंने जरूर देखा है क्योंकि वह पहले साधु थे, नेता हो गए.
Election 2022: असदुद्दीन ओवैसी का तंज- "अखिलेश यादव और बाबा तय कर लें ओवैसी किसका एजेंट'
मायावती ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया, कहा- अगर नहीं लगाती अड़ंगा तो हो गया होता ये काम!
WATCH LIVE TV