मायावती ने जन्मदिन के मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि वे इस बार भी चुनाव नहीं लड़ेंगी. यूपी चुनाव के पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होना है. माना जा रहा था कि मायावती बड़ी संख्या में प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करेंगी, लेकिन 53 नाम ही फाइनल हो सके. नीचे देखिए पूरी लिस्ट.
Trending Photos
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर पार्टी के 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहले चरण में 58 सीटों पर वोटिंग होनी है. बाकी 5 प्रत्याशियों का नाम एक या दो दिन में जारी किया जाएगा. मायावती ने जन्मदिन के मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि वे इस बार भी चुनाव नहीं लड़ेंगी. इस दौरान मायावती समाजवादी पार्टी पर हमलावर रहीं. उन्होंने कहा कि सपा दलित विरोधी पार्टी है.
15-01-2022-BSP UP VIDHAN SABHA FIRST LIST-I pic.twitter.com/ioAwDKMI9s
— Mayawati Mayawati) January 15, 2022
हालांकि उन्होंने विरोधियों को बताया कि वे इससे पहले कब कब लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं, 53 में से 4 मुस्लिम और 9 ब्राह्मण चेहरे उतारे हैं. 2 उम्मीदवार पिछड़े वर्ग से हैं जबकि महिलाएं सिर्फ 3 हैं. यूपी चुनाव के पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होना है. माना जा रहा था कि मायावती बड़ी संख्या में प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करेंगी, लेकिन 53 नाम ही फाइनल हो सके. नीचे देखिए पूरी लिस्ट.
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. बसपा चीफ मायावती ने कहा कि मेरे जन्मदिन को जन कल्याण दिवस के रूप में मनाएं. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ब्लू बुक का विमोचन किया. मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा भाग 17 और अंग्रेजी संस्करण का विमोचन आज सुबह बीएसपी प्रदेश कार्यालय पर किया गया. अपने जन्मदिन के मौके पर लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि लोग बीएसपी के पिछले कामकाज के आधार पर वोट देंगे और सत्ता में वापस लाएंगे.
सत्ता में वापसी का किया दावा
मायावती ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता हमारी पार्टी को फिर से सत्ता में जरूर लेकर आएगी और मैं भी उन्हें विश्वास दिलाना चाहती हूं कि इस बार सत्ता में आने के बाद हमारी पार्टी अपने पूर्व के रहे शासनकाल की तरह ही फिर से यहां सभी मामले में सरकार चलाएगी. बीएसपी चीफ ने कहा कि मेरा कोई निजी परिवार नहीं है. मेरे परिवार में गरीब, दलित और वंचित हैं. वो मुझे बहनजी कहकर बुलाते हैं.
उन्होंने कहा कि 2022 उम्मीदों का साल है, परिवर्तन होगा. मेरे संघर्ष मेरे संस्मरण मेरे द्वारा लिखी गई पुस्तक का विमोचन किया जा रहा है. ये युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा दायक साबित होगी. बीएसपी की अंबेडकरवादी नीति आगे बढ़ती रहेगी.
जरूरतमंदों की मदद करती है बसपा
बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती ने कहा कि मेरे जन्मदिन को जन कल्याण दिवस के रूप में मनाएं. मेरे जन्मदिन पर वंचितों की मदद करें. बसपा जरूरतमंदों की मदद करती है. मायावती ने कहा 2007 की सरकार की तरह फिर से सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय को ध्यान रखते हुए काम किया जाएगा.
मायावती ने बोला विपक्ष पर हमला
बसपा चीफ ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में केंद्र और राज्य की सरकारों ने साम-दाम-दंड भेद की नीति के जरिए बसपा की मुहिम को कमजोर करने की कोशिस की है. इसके बाद भी उनको कुछ हासिल नहीं हुआ. प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि बसपा फिर से सत्ता में वापसी करेगी. बसपा के काम के आधार पर वोट मिलेगा.
WATCH LIVE TV