UP Cabinet Decision:उत्तर प्रदेश की कैबिनेट बैठक बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में हुई. इसमें कुशीनगर को कृषि विद्यालय के साथ कौशांबी और चित्रकूट को तोहफे मिले हैं. व्यापारियों के लिए भी तमाम घोषणाएं की गई हैं.
Trending Photos
UP Cabinet Decision 2023 : उत्तर प्रदेश कैबिनेट से बुधवार को 33 बड़े प्रस्ताव पारित किए गए. इसमें चित्रकूट के दिव्यांग विश्वविद्यालय को राज्य विश्वविद्यालय का दर्जा देना शामिल है. महात्मा बुद्ध कृषि एवं कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुशीनगर का प्रस्ताव पास हुआ है. 29 जून को व्यापारी कल्याण दिवस मनाए जाने का प्रस्ताव पास हुआ है. जनपद कौशांबी में इंट्रो इस्राइल एक्सीलेंस ऑफ फ़ूड का प्रस्ताव भी पारित हुआ है.
कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री अनिल राजभर ने बताया, जगत गुरु राम भद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय चित्रकूट को उत्तर प्रदेश जगतगुरु राम भद्राचार्य विकलांग राज्य विश्वविद्यालय करने का प्रस्ताव पास हुआ. कुलपति जगद्गुरु रामभद्राचार्य आजीवन कुलाधिपति रहेंगे, उनके बाद राज्यपाल कुलाधिपति होंगे.
प्रयागराज को राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय समेत कई तोहफे, यूपी कैबिनेट बैठक में मुहर
1. पौधरोपण अभियान 2023 के तहत प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाने का प्रस्ताव पास हुआ है.
2. जनपदों में वायबिलिटी कैप फंड के आधार पर स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में प्रस्ताव हुआ पास।
3. जनपद कौशांबी में इंट्रो इस्राइल एक्सीलेंस ऑफ फ़ूड के स्थापना के लिए भूमि स्थानांतरण का प्रस्ताव हुआ पास
4. नई टाउनशिप स्थापना नीति के संबंध में प्रस्ताव हुआ पास
5. प्रयागराज विश्वविद्यालय का नाम परिवर्तन करके राजेंद्र प्रसाद विश्वविद्यालय कर दिया गया है.
6. मेजर ध्यानचंद्र स्टेट सपोर्ट यूनिवर्सिटी के स्थापना के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ.
7. संस्कृत अशासकीय महाविद्यालयों में मरम्मत व पुनर्निर्माण के लिए जो भी आकलन आएगा उसका 95% सरकार वहन करेगी . इसमें 5 फीसदी खर्च मैनेजमेंट वहन करेगा.
8. मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा का प्रस्ताव पास हुआ. 5 लाख तक का जोखिम कवर होगा इस बीमा के तहत. 18 से 60 साल के उद्यमी आवेदन कर सकते हैं.
9. आगरा और मथुरा में हेलीकॉप्टर सेवा का प्रस्ताव पास हुआ है. मथुरा चीनी मील का पुनः चलाए जाने का प्रस्ताव पारित हुआ है.
10. महोबा,मैनपुरी,बागपत,कासगंज,हमीरपुर,हाथरस मे पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज़ हेतु प्रस्ताव को मंजूरी
11. उत्तर प्रदेश टाउनशिप योजना को मंजूरी,दो लाख से कम आबादी के आधार पर होगा गठन
12. प्रयागराज राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का नाम परिवर्तित करके डॉ.राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विवि करने को मंजूरी
13. मेरठ मे राज्य खेल विश्वविद्यालय को मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के नाम पर रखे जाने को मंजूरी
14. संस्कृत विद्यालयों के जीर्णोद्धार, पुनरुद्धार व अवस्थापना हेतु संशोधन को मंजूरी शासन द्वारा 95% व्यय किया जायेगा,5% मैनेजमेंट द्वारा व्यय करने की सहूलियत दिये जाने का प्रस्ताव, प्रदेश मे कुल 357 विद्यालय मौजूद हैं
15. सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के तहत 5 लाख बीमा का लाभ मिलेगा. साथ ही छोटे उद्यमियों को भी ये रिस्क कवर मिलेगा.
16. आगरा मथुरा मे पर्यटन विकास हेतु हेलीकॉपटर सेवा शुरुआत करने के प्रस्ताव को मंजूरी
17. मथुरा के बंद छाता चीनी मिल को शुरु करने की मंजूरी, 2009 से बंद है मिल
18. भामाशाह जयंती 29 जून के अवसर पर व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाए जाने की स्वीकृति दी गई है.
WATCH: उत्तराखंड में UCC का ड्राफ्ट बनकर तैयार, सीमी धामी ने बताया क्या-क्या खास