अखिलेश का बिजली बिल पर छूट का 'Naam Likhwao' कैंपेन बना गले की हड्डी, चुनाव आयोग में सपा के खिलाफ शिकायत दर्ज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1075399

अखिलेश का बिजली बिल पर छूट का 'Naam Likhwao' कैंपेन बना गले की हड्डी, चुनाव आयोग में सपा के खिलाफ शिकायत दर्ज

UP Chunav 2022:  300 यूनिट फ़्री बिजली के लिए 'नाम लिखाओ अभियान' पर आपत्ति दर्ज कराई गई है. आयोग में तहत बताया गया है कि इस कैंपेन (Campaign) के तहत वोट के लिए लालच/रिश्वत दी जा रही है.

अखिलेश का बिजली बिल पर छूट का 'Naam Likhwao' कैंपेन बना गले की हड्डी, चुनाव आयोग में सपा के खिलाफ शिकायत दर्ज

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के खिलाफ चुनाव आयोग (Election commission) में शिकायत की गई है. 300 यूनिट फ़्री बिजली के लिए 'नाम लिखाओ अभियान' पर आपत्ति दर्ज कराई गई है. आयोग में तहत बताया गया है कि इस कैंपेन (Campaign) के तहत वोट के लिए लालच/रिश्वत दी जा रही है.

शिकायत में कहा गया यह आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. इलाहाबाद हाइकोर्ट के एडवोकेट अमित जायसवाल ने भारत निर्वाचन आयोग को लिखित में शिकायत दी है. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने 300 यूनिट तक बिजली फ्री देने का वादा किया है.

जिन लोगों पर उसके बाप ने जुल्म किए उसके बच्चे कैसे तड़पे होंगे, आज एहसास हुआ-अब्दुल्ला के रोने पर बोले नावेद मियां

अखिलेश ने शुरू किया अभियान
अन्न हाथ में लेकर भारतीय जनता पार्टी को हराने और हटाने का संकल्प लेने वाले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को पार्टी का एक और बड़ा अभियान शुरू किया था. समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में उन्होंने प्रदेश के सभी लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री देने के अभियान को बुधवार से शुरू करने का ऐलान किया था. इसी अभियान के खिलाफ सपा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की गई है. 

यूपी चुनाव: 20 साल साइकिल के बाद अब हाथी पर सवार हुए पूर्व मंत्री मदन चौहान, गढ़मुक्तेश्वर से बने बसपा प्रत्याशी

सपा का बिजली बिल पर छूट के लिए खास कैंपेन 
अखिलेश यादव ने बिजली बिल पर छूट के लिए जो खास कैंपेन शुरू किया है, उसका नाम '300 यूनिट मुफ्त पाओ, नाम लिखाओ, छूट न जाओ' है. समाजवादी पार्टी का ये कैंपन बुधवार को शुरू हुआ. अखिलेश के मुताबिक, इस अभियान के तहत लोग अपना नाम लिखवाएंगे और सपा सरकार बनने के बाद इन लोगों को मुफ्त बिजली दी जाएगी. सपा मुखिया के मुताबिक सपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से फॉर्म भरवाएंगे.

यूपी चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानें पीएम मोदी, शाह के अलावा कौन-कौन शामिल?

UP Election 2022: पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव, बस सीट पर फैसला होना बाकी!

WATCH LIVE TV

Trending news