अखिलेश यादव के लिए IT का मतलब Income from Terror: अनुराग ठाकुर
अखिलेश यादव पर हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बोला कि सपाध्यक्ष अखिलेश के लिए आईटी का मतलब इनकम फ्रॉम टेरर है. प्रदेश में जबरदस्ती हिजाब का मुद्दा उठाकर वोटरों के ध्रुवीकरण की राजनीति की जा रही है...
श्याम तिवारी/कानपुर: UP Chunav 2022 का आगाज आज से हो गया है. इसी के बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का अखिलेश यादव पर हमला करते हुए एक बयान आया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के मतदाता भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने जा रहे हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी ने वेस्टर्न यूपी में शानदार जीत दर्ज की थी. इस बार भी बीजेपी 300 से पार सीटें लाएगी और अपनी सरकार बनाएगी.
राजनीति के रिंग में उतरे WWE रेसलर द ग्रेट खली, थामा बीजेपी का दामन
ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही विपक्ष: अनुराग
वहीं, अखिलेश यादव पर हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बोला कि सपाध्यक्ष अखिलेश के लिए आईटी का मतलब इनकम फ्रॉम टेरर है. प्रदेश में जबरदस्ती हिजाब का मुद्दा उठाकर वोटरों के ध्रुवीकरण की राजनीति की जा रही है.
आरोप! जौनपुर: हिजाब पहनकर स्कूल पहुंची लड़की को शिक्षक ने लगाई डांट, क्लास के बाहर निकाला
डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार भी डबल: अखिलेश यादव
वहीं, अखिलेश यादव ने बिजनौर में सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि "हम बहुरंगी हैं, सबको साथ लेकर चलते हैं. अबकी बार एक रंगी लोगों को हटाना है." अखिलेस ने कहा कि बीजेपी ने हमारा सौहार्द खत्म किया है. हम भाईचारा बचाने के लिए काम कर रहे हैं. डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार भी डबल हुआ है.
WATCH LIVE TV