UP Chunav 2022: ओवैसी की पार्टी AIMIM ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, इनको मिला टिकट
Advertisement

UP Chunav 2022: ओवैसी की पार्टी AIMIM ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, इनको मिला टिकट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) के लिए असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी आल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) उम्मीदवारों की दूसरी सूची ( AIMIM UP Candidate List) जारी कर दी है. जिसमें कुल 8 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है.

UP Chunav 2022: ओवैसी की पार्टी AIMIM ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, इनको मिला टिकट

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) के लिए असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी आल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) उम्मीदवारों की दूसरी सूची ( AIMIM UP Candidate List) जारी कर दी है. जिसमें कुल 8 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. बता दें, इससे पहले AIMIM की पहली लिस्ट में कुल 9 उम्मीदवार घोषित किए गए थे. 

AIMIM की ओर जारी दूसरी सूची में साहिबाबाद (गाजियाबाद) से पंडित मनमोहन झा, मुजफ्फरनगर सदर (मुजफ्फर नगर) से इंताएजार अंसारी, चरथवली (मुजफ्फर नगर) से ताहिर अंसारी, भोजपुर (फर्रुखाबाद) से तालिब सिद्दीकी, झांसी सदर सीट से सादिक अली, रुदौली (अयोध्या) से शेर अफगान, बिथरी चैनपुर (बरेली) से  तौफीक परधानी और उतरौला (बलरामपुर) से डॉ. अब्दुल मन्नान को उम्मीदवार बनाया है. 

बता दें, इससे पहले AIMIM की पहली लिस्ट में कुल 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था. जिनमें डॉक्टर महताब लोनी गाजियाबाद से, फुरकान चौधरी गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ से, हाजी आरिफ धौलाना हापुड़ से, रफत खान- सीवाल खास- मेरठ, जीशान आलम- सरधाना- मेरठ, तस्लीम अहमद- किठोर -मेरठ, अमजद अली -बेहट- सहारनपुर, शाहीन रजा खान- बरेली 124- बरेली, मरगूब हसन- सहारनपुर देहात -सहारनपुर को प्रत्याशी घोषित किया गया था. 

WATCH LIVE TV

 

 

 

Trending news