मेरठ के थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है. यहां की दौराला शुगर मिल से निकलने वाले ईएनए को रास्ते में चुरा कर नकली शराब तैयार की जा रही थी. कंकरखेड़ा पुलिस ने 2 टैंकरों में 70 हजार लीटर ईएनए बरामद किया है.
Trending Photos
पारस गोयल/मेरठ: पश्चिम उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022)का काउंटडाउन शुरू हो गया है. ऐसे में मतदाताओं (Voters) को लुभाने के लिए नकली शराब बनाई जा रही है. नकली शराब के भरोसे वोट हासिल करने की जुगत में प्रत्याशी और शराब माफिया, वोटरों की जान से खिलवाड़ करने करने से भी नहीं चूक रहे हैं. हालांकि, मेरठ पुलिस (Meerut Police) ने शराब माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया. मेरठ (Meerut) के थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने 70 हजार लीटर ईएनए (ENA)बरामद किया है. इससे तैयार होने वाली शराब की कीमत करीब पौने दो करोड़ रुपये आंकी जा रही है.
Technology के जरिए अमेरिका से कानपुर में रोकी डकैती की वारदात, पुलिस की गिरफ्त में एक डकैत
आबकारी विभाग की टीम भी जांच के दायरे में
मेरठ के थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है. यहां की दौराला शुगर मिल से निकलने वाले ईएनए को रास्ते में चुरा कर नकली शराब तैयार की जा रही थी. कंकरखेड़ा पुलिस ने 2 टैंकरों में 70 हजार लीटर ईएनए बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अहम बात यह है कि दौराला शुगर मिल के डिस्टिलर को भी इस मामले में आरोपी बनाया जा रहा है. इसके अलावा शुगर मिल में तैनात आबकारी विभाग की टीम भी जांच के दायरे में फंस चुकी है.
UP Chunav 2022: वोटर्स को रिझाने अखिलेश ने खेला 'नाम लिखाएं-300 यूनिट फ्री बिजली पाएं' का दांव
शुगर मिल के केमिकल से बनाई जाती है शराब
दरअसल, शुगर मिल से निकलने वाले इस केमिकल से शराब तैयार की जाती है. केमिकल को दूसरे प्लांट में पहुंचाने की जिम्मेदारी आबकारी विभाग ,ट्रांसपोर्टर और डिस्टिलर की होती है. आबकारी विभाग की टीम केमिकल से भरे टैंकर के ऊपर डिजिटल लॉक लगाती है. जिसे दूसरे प्लांट में जाकर ही खोला जा सकता है, लेकिन इस डिजिटल लॉकिंग में बड़ी लापरवाही बरती गई. जिसके चलते ड्राइवर ने शराब माफियाओं के साथ मिलकर केमिकल चुरा लिया. पिछले काफी समय से नकली शराब बनाने वाले, चोरी के इस केमिकल का इस्तेमाल करते आ रहे हैं.
UPSSSC Recruitment 2022: यूपी के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 2504 पदों पर निकली भर्ती
जांच के लिए हाई लेवल कमेटी का गठन
पहले भी पुलिस ने कई खुलासे किए है. उसके बावजूद भी आपकारी विभाग सुधरने को तैयार नहीं है. फिलहाल इस मामले में जांच के लिए हाई लेवल कमेटी का गठन किया गया है. पुलिस अधिकारियों की माने तो इस नकली शराब का इस्तेमाल चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए किया जाना था, जिसे अब पुलिस ने बरामद कर लिया है.
WATCH LIVE TV